सोनम सिंह
Train Cancelled: भारतीय रेलवे से एक जानकारी आ रही है जिसने सभी यात्रियों के लिए एक तरह से मुसीबत बढ़ाने का काम किया है. भारतीय रेलवे (Train Cancelled) ने अगस्त से लेकर सितंबर में जाने वाली 52 ट्रेने कैंसिल कर दी हैं. जिसके कारण से कई यात्रियों को अपनी बुक की गई टिकट तक कैंसिल करनी पड़ी. ये ट्रेने भोपाल(Bhopal) से कटनी, भोपाल से बिलासपुर और भोपाल से जबलपुर जाने वाली रूट की थीं जिन्हें कैंसिल कर दिया गया है.
आपको बता बता दें कि हर साल भारत सरकार देश में कई सारी ट्रेने चलाती है ताकि देश के सभी यात्रियों के लिए आना-जाना आसान हो सके और आराम से वो यात्रा कर सकें.कई लोग बाहर घूमने के लिए हर महीने में प्लान बनाते हैं. इस तरह इस महीने में भी कई लोग ऐसे होंगे जो घूमने का प्लान बना रहे होगें लेकिन, उन लोगों के लिए एक बुरी खबर है. अगस्त और सितंबर के महीने में बाहर जाने वाली ट्रेने जिन्हें भारती रेलवे ने कैंसिल (Train Cancelled) कर दिया है.
अगर आप लोग भी अगस्त और आने वाले सितंबर महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं वो भी ट्रेन से तो आपके लिए इस जानकारी के बारे में पता होना बहुत रूरी है क्योंकि भारतीय रेलवे ने 52 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled) कर दिया है जो कि अगस्त और सितंबर में जाने वालीं थीं.इनकी लिस्ट यहां हम लाए हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं.
ट्रेनें कैंसिल करने का ये है कारण
भीरतीय रेलवे ने इसलिए इन 52 ट्रेनों को कैसिल (Train Cancelled) किया है. क्योंकि रेलवे ट्रैक पर हजारों ट्रेने चलती हैं. इसलिए ट्रेक की मरम्मत होती रहती है ताकि कोई बीच में प्रॉब्लम न हो और सही सलामत ट्रेने चलती रहें. इसलिए इन दिनों और सितंबर के महीने में ट्रेकों की मेंटेनेंस का काम होने वाला है और चल भी रहा है. इसलिए 52 ट्रेन कैंसिल कर दी गई है. बता दें कि इन ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेने ऐसी थी जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की रूट पर चलने वाली थीं.
कैंसिल होने वाली ट्रैनों की लिस्ट
24 अगस्त, 1, 8 सितंबर – कोटा-दानापुर एक्सप्रेस
30 अगस्त – संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस
25 अगस्त से 13 सितंबर – तक बीना-दमोह पैसेंजर
25 अगस्त, 2, 9 सितंबर – दानापुर-कोटा एक्सप्रेस
26 अगस्त से 13 सितंबर – तक बीना-कटनी मेमू
26 अगस्त से 14 सितंबर – तक दमोह-बीना पैसेंजर
26 अगस्त से 13 सितंबर – तक कटनी-बीना मेमू
5, 8, 10, 12 सितंबर- रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स
29 अगस्त, 12 सितंबर – सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस
28 अगस्त, 11 सितंबर – भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस
6, 9, 11, 13 सितंबर – डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स
5, 29 अगस्त से 12 सितंबर – संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स ,
28 अगस्त 4, 11 सितंबर – रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स ,
5, 12 सितंबर – भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 5,
9 सितंबर – हावड़ा – भोपाल एक्सप्रेस
7, 14 सितंबर – अजमेर – भागलपुर एक्सप्रेस
5, 7 सितंबर – हावड़ा – इंदौर एक्सप्रेस
24, 31 अगस्त – उदयपुर सिटी – शालीमार एक्सप्रेस
25 अगस्त, 1 सितंबर – शालीमार – उदयपुर सिटी
1, 6, 8 सितंबर – अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस
31 अगस्त, 7 सितंबर – शालीमार – भुज एक्सप्रेस
29 अगस्त, 5, 12 सितंबर – मदार जंक्शन -कोलकाता
26 अगस्त, 2, 9 सितंबर – कोलकाता – मदार जंक्शन
8 सितंबर – लालगड़ पुरी एक्सप्रेस
29 अगस्त, 5 सितंबर – अंबिकापुर – निजामुद्दीन एक्स
27 अगस्त, 3 सितंबर – निजामुद्दीन – अंबिकापुर एक्स
3 सितंबर – जबलपुर श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस
4, 8 सितंबर – सिंगरौली – निजामुद्दीन एक्स
11 सितंबर – श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस
9 सितंबर – निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस
11 सितंबर – को भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस
11 सितंबर – को पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस
12 सितंबर – उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस
12 सितंबर – अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस