Saturday, December 21, 2024

Train Derailment Attempt: एक बार फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश नाकाम, यहां ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियों को खोलकर फेंका गया

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Train Derailment Attempt: एक बार फिर से ट्रेन को पलटाने की कोशिश करने की खबर सामने आयी है. बता दें कि गुजरात के सूरत में एक ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई है. दरअसल ट्रेन के ट्रैक पर फिश प्लेट व चाबियों को खोलकर फेंका गया है. लेकिन वक्त रहते इस बात की सुचना मिलने से काफी बड़ा हादसा होने से टल चूका है. ट्रैक की अच्छे से मरम्मत की गयी है जिससे रूट को सही से चालू किया जा चूका है. यह गुजरात के वडोदरा डिविजन का मामला है.
trainn track

आखिर क्या था पूरा मामला?

गुजरात के सूरत के किम स्टेशन के पास ट्रेन को पलटाने (Train Derailment Attempt) की नाकाम कोशिश हुई है आपको बता दें कि एक ट्रेन को पलटाने के लिए ट्रैक पर लगी हुई फिश प्लेट व चाबियों को खोलकर फेंक दिया गया था, पर वक्त रहते कीमैन की सूझबूझ से एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से अब बच गया. मिली जानकारी के अनुसार आज रेलवे के कीमैन सुभाष कुमार सुबह लगभग 5 बजे ट्रैक का निरीक्षण करने गए थे, जहां उन्होंने देखा कि कैसे ट्रैक पर फिश प्लेट को खोलने के बाद चाबियों को साइड में फेंक दिया गया है.

track

फौरन इस घटना (Train Derailment Attempt) की सूचना कीमैन ने स्टेशन मास्टर एवं RPF को दे दी. रेलवे प्रशासन भी जल्द से एक्शन मोड में आया और ट्रैक को जल्द ही दुरुस्त कराया गया ताकि इससे ट्रेन कि रूट पर ट्रेनों का संचालन किसी भी तरीके से बाधित ना हो सके.

image 38

यह घटना (Train Derailment Attempt) आज सुबह की है. जब सुबह के लगभग 5:40 बजे ट्रैक मैन ट्रैक पर निरीक्षण करने गया था तो उसने पाया कि ट्रेन को पलटाने के लिए ट्रैक पर लगी हुई फिश प्लेट व चाबियों को खोलकर फेंक दिया गया था. पूरी घटना की सूचना स्टेशन मास्टर व RPF को तुरंत दी गई. जिसके बाद ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त किया गया, जिससे ट्रेनों का संचालन ना रुक पाए. रेलवे के अनुसार वक्त रहते इस बात कि सूचना मिलने के बाद ट्रेनों की आवाजाही को भी रोका गया. गनीमत रही कि इन सब में किसी भी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights