Saturday, December 21, 2024

Union budget 2024: युवाओं के लिए गोल्डन ऑफर,1 करोड़ युवाओं को मिलेगा अब हर महीने 5000 भत्ता

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

स्नेहा श्रीवास्तव

बजट 2024 (Union budget 2024) में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि देश की बड़ी बड़ी कंपनियों में युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी, जिसके लिए हर माह युवाओं को 5000 रुपये मासिक भत्ता दिया जायेगा.जॉब के अवसर बढ़ाने के लिए युवाओं की स्किल्स को अपग्रेड किया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने शिक्षा, रोजगार और कौशल जैसे कई मुद्दों पर 1.48 लाख करोड़ का आवंटित किया

निर्मला सीतारमण भारत की वित्तमंत्री आज मोदी सरकार के कार्यकाल का तीसरा बजट (Union budget 2024) पेश कर रही हैं, बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया हैं. इस बजट की कुल 9 प्राथमिकता है जिसमे युवाओं, महिलाओं, किसान व एग्रीकल्चर सहित कई मुद्दों पर ध्यान दिया गया है. इसी बीच निर्मला सीतारमण ने 1 करोड़ युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है.

#WATCH वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।” pic.twitter.com/RgeOdvhsDR— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024

उन्होंने कहा की देश के बड़ी बड़ी कंपनियों में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके लिए हर महीने इन युवाओं 5000 रुपये मासिक भत्ता दिया जायेगा और इतना ही नहीं यह मासिक भत्ता प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 12 महीने के लिए होगा और युवा 12 महीने तक इन कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं. यद्यपि देश में मौजूदा बड़ी बड़ी कंपनियों लगभग 5 साल में देश के 1 करोड़ युवा को ट्रेनिंग देनी ही होगी.

इंटेर्नीशिप पूरी होते ही 6 हज़ार रुपए मिलेंगे (Union budget)

सरकार की इस योजना (Union budget) के तहत इंटर्नशिप पूरी करते ही युवाओं को 6 हज़ार रुपए दिया जाएगा. इस योजना से पुरे 1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें – Parliament Session 2024: सोना चांदी सहित इन खास चीजों का दाम गिरा, टैक्स स्लैब में मिली छूट

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights