Monday, September 16, 2024

Shoebill Storks: आखिर कौन है ये दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी, जो मगरमछ तक को बनाता है अपना शिकार!

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

हिमानी बिष्ट न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

इंसानों जितनी लंबाई वाला एक ऐसा पक्षी भी दुनिया में मौजूद है, जो एक मगरमच्छ तक को खा जाता है. स्डूपिड बर्ड या कहें तो मूर्ख पक्षी भी इसे बोला जाता है.

चलिए जान लेते हैं इस पक्षी के बारे में-

दुनिया के सबसे ज्यादा भयानक पक्षियों की बात करें तो वो है Shoebill Storks। जिसे सबसे ज्यादा दक्षिणी सूडान (South Sudan), पूर्वी अफ्रीका (East Africa), जांबिया (Zambia) और इथियोपिया में पाया जाता है. बहुत से लोग ऐसे हैं जो Shoebill को सारस भी समझते हैं, हालांकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है, Shoebill सरस से कई ज्यादा अलग होता है, और दोनों में बहुत अंतर होता है. पेलिकन शूबिल के सबसे ज्यादा करीबी परिवार में आते हैं.

आप सोच रहे होंगे की इस पक्षी का नाम Shoebill कैसे पड़ा. तो बतादें की इसका नाम इसकी चोंच की वजह से रखा गया है. लगभग एक फिट तक लंबी होती है इसकी चोंच, और करीब 5 इंच तक इसकी चोंच चौड़ी होती है. बात करें इसके चोंच के किनारो की तो इसकी चोंच के किनारे काफी ज्यादा नुकीले, तेज और तीखे होते हैं. एक नुकीला हुक भी इसके सिरे पर मौजूद होता है. सांप, लंगफिश, और ईल जैसे जानवरों का शिकार Shoebill इसी लंबी, तीखी और तेज चोंच से करते हैं. और सिर्फ इतना ही Shoebill मॉनिटर छिपकली और मगरमच्छ के बच्चों को भी खा जाते हैं.

एक ही जगह पर Shoebill बहुत घंटों तक बिना हिले-डुले रह सकते हैं और खड़े रह सकते हैं. इस प्रक्रिया को वैज्ञानिकों के मुताबिक ‘कोलैप्सिंग’ बोला जाता है, इसी वजह से शिकार करने में Shoebill को मदद मिलती है. पानी में जब Shoebill बिना हिले और आहट करके खड़े रहते हैं तो अपने शिकार को इसकी भनक भी नहीं लगने देते हैं. और आसानी से शिकार करते हैं. ज्यादातर ये पानी में रहने वाले जीवों को अपना शिकार बनाते हैं, जैसे मछलियां.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights