Monday, September 9, 2024

UP Kasganj News: UP में साढ़े तीन महीने बाद कब्र से निकाला गया शव, पीएम की रिपोर्ट ने किया ये खास खुलासा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोनम सिंह

UP Kasganj News: उत्तर प्रदेश से एक अजीबों-गरीब मामला सामने निकलकर आ रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक शव को कब्र से लगभग तीन महींने बाद बाहर निकाला गया है ये जानने के लिए कि उसकी हत्या हुई थी या आकस्मिक मृत्यु.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज (UP Kasganj News) से एक युवक कि हत्या को लेकर खबर सामाने आ रही है. जिसमें उसकी मौत के बाद उसके हत्या करने के शक को लेकर पुलिस ने दोवारा जांच पड़ताल करने के लिए शव को कब्र से लगभग साढ़े तीन महीने बाद बाहर निकलवाया है.

WhatsApp Image 2024 09 03 at 2.59.59 PM

ये मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज (UP Kasganj News) जनपद का है जहां पर सदर कोतवाली इलाके में कुछ दिन पहले एक यूवक कि मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके पिता ने उसकी हत्या की अशंका जताई थी कि, उसकी मृत्यू नहीं हत्या की गई थी. मृतक कि पहचान आदिल के रूप में हुई है. आदिल के पिता ने अपने बेटे की हत्या की अशंका को लेकर डीएम के सामने अपनी बात रखी और जिसके बाद उन्होंने शव का पोस्टमार्टम के लिए डीएम कासगंज मेधा रूपम को एक प्रार्थना पत्र भी लिखा था.

डीएम ने उनकी बात सुनने के बाद उनके बेटे आदिल के शव को लगभग 3 महीने बाद कब्र से बाहर निकालवा कर उसकी जांच पड़ताल करने का आदेश दिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिय गया.इस मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सदर कोतवाली इलाके के एक मौहल्ला नवाब, जिसमें मुन्ना शाह नामक एक व्यक्ति रहते है. मुन्ना कोई और नहीं आदिल के ही पिता हैं.

जिन्होंने वहां के डीएम को एक शिकायती पत्र लिखा और जिसमें उन्होंने बताया कि मई में 18 तरीख 2024 को उनका दामाद जिसका नाम अफजल है. वो उनके घर आया था. जिसके बाद करीब रात के 11 बजे उनके बेटे आदिल उर्फ मोनू को अपने साथ में बस स्टैंड जा रहा हूं कहकर ले गया था. जिसके बाद उनका बेटा वापस अपने घर नहीं आया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब दूसरे दिन उनके बेटे को लेकर उनका दामाद अफजल और साहिल आए तो उनका बेटा बुरी तरह से घाएल था.

WhatsApp Image 2024 09 03 at 2.58.12 PM

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट ने किए ये खुलासे

बता दें कि जब पोस्ट मार्टम रिपार्ट आई तो कुछ ऐसे खुलासे हुए जिसके बारे में अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता था. रिपोर्ट में पता चला कि जब वो अस्पताल ले जाया गया था तो, उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और उसे गहरी चोटें भी लगी हुई थीं. उसके बाद उसे वहीं के एक अस्पताल नीलम में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मना कर दिया और उसे अलीगढ़ के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. जिसके दौरान उसकी रास्ते में ही मृत्यू हो गई. जिसके बाद उसे कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया.

आदिल के पिता का आरोप है कि जब उसने अपने दामाद अफजल और साहिल से उनके बेटे की मौत की वजह पूंछी तो वो दोनों मौके से तुरंत भाग गए. वहीं, कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि, जिला अधिकारी ने जो आदेश दिया था मृतक के शव को कब्र से बाहर निकलवाने का और पोस्टमार्टम करने के लिए तो अभी वही हो रहा है.

WhatsApp Image 2024 09 03 at 2.58.12 PM 2 1

उसके शव को निकलवा लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जैसे ही सारी कर्यावाही हो जाएगी उसके बाद दोवारा उसके शव को कब्र में दफना दिया जाएगा. जब पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट सामने आएगी तभी ही इस केस की वास्तविकता का पता चल पाएगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights