न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
UP Kawad Yatra: सावन(Sawan 2024) की शुरआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है. ऐसे में कांवड़ यात्रा(UP Kavad Yatra) की तैयारी उत्तर प्रदेश में शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ भी कांवड़ यात्रियों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए कुछ आदेश जारी किया है. जिसमे एक सबसे बड़ा आदेश है कि कांवड़ रूट पर दुकानदारों को अपना नाम और पहचान बताना होगा. इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है.
दरअसल कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी के इस आदेश के बाद विपक्ष लगतार उन्हें घेर रहे है. विपक्ष हिटलरशाही बता रहा है और लगातार नाजी जर्मनी से इसकी तुलना कर रहा है. लेकिन आपको बता दें सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले यह आदेश ख़ारिज नहीं होगा हम नहीं झुकेंगे. विपक्ष की कोशिश देख सीएम योगी अपना आदेश तो वापस नहीं लिए बल्कि एक और नया निर्देश जारी कर दिया है.
सीएम योगी का नया निर्देश है कि पूरे राज्य में कांवड़ रूट पर दुकानदारों को खाने की दुकान पर नेमप्लेट लगाना होगा. जी हाँ उत्तर प्रदेश के सभी कावड़ रूट पर लगी दुकानों पर खास कर खाने की दुकानों पर दुकानदार को अपना नेम प्लेट लगानी होगी. जिसमे नाम के साथ साथ पहचान भी लिखा होना चाहिए. इस निर्देश का कारण यह है कि कांवड़ यात्रियों की आस्था और शुचिता बरकरार रहे.आदेश और निर्देश के अलावा सीएम योगी ने चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचनेवालों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
सावन कब हो रहा शुरू
इस साल सावन 22 जुलाई को शुरू हो रहा है. सावन में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही कांवड़ियों की यात्रा भी शुरू होती है. उत्तर प्रदेश के अलावा पुरे देश में सरकार कावड़ यात्रियों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही कानून व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है.