UP Police Paper Leak: UP Police परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी ख़बरें वायरल हो रही है. जिसमे ये खबर भी देखने को मिल रहा है कि इस बार भी यूपी पुलिस का परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया है. जी हां सोशल मीडिया पर पैसे के बदले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर दिए जाने की खबरे फैलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) ने एक पोस्ट जारी कर इस मामले की सच्चाई बताई है.
दरअसल यूपी पुलिस परीक्षा शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे है. इस बीच खबरे फ़ैल रही है कि फिर से एक बार यूपी पुलिस का पेपर लीक हो गया है. इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जवाब दिया है उन्होंने इस खबर को झूठा बताया है. बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स बताया कि “कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कतिपय ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराये जाने के झूठे दावे किए जा रहे है.
कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कतिपय ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराये जाने के झूठे दावे किए जा रहे है। बोर्ड द्वारा इस प्रकार की समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ़ के माध्यम से वैधानिक करवाई…— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 20, 2024
बोर्ड द्वारा इस प्रकार की समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ़ के माध्यम से वैधानिक करवाई करायी जा रही है. बोर्ड सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त करता है कि परीक्षा को पूर्ण शुचिता से कराने हेतु कटिबद्ध है एवं पूर्ण रूप से तैयार है.”
बता दें, यूपी पुलिस परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बिच आयोजित होनी है. ख़बरों के मुताबिक, परीक्षा से तीन दिन पहले ही प्रवेश पत्र जारी होगा. उधर बोर्ड ने कहा कि पेपर लीक जैसी सभी सूचनाओं पर STF द्वारा कार्रवाई की जा रही है.