Raksha Bandhan: उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए यह माह बेहद ही खास होने वाला है. इस माह में स्वतंत्र दिवस(Independence Day) के साथ साथ रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) और राज्य पुलिस की परीक्षा भी है. ऐसे में राज्य सरकार भी इन दिनों को और भी ज्यादा यादगार बनाने में लगी हुई है. अगस्त माह में होने वाले त्यौहार और एहम चीज़ों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बैठक कर अधिकारीयों को कई सारे दिशा निर्देश दिए है.
इस बैठक के दौरान सबसे बड़ा और एहम फैसला लिया गया रक्षाबंधन को लेकर. रक्षाबंधन को महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने के लिए सफर करती है ऐसे में CM Yogi ने आदेश दिया है कि रक्षाबंधन के दिन यूपी रोडवेज की सभी बसें बहनों के लिए मुफ्त रहेंगे. इस सुविधा का लाभ 18 अगस्त की रात से लेकर 19 अगस्त की रात तक रहेंगे.
इसके अलावा बैठक में कई सारी चीज़ों की समीक्षा की गई है. जिसमे 13 अगस्त से 15 अगस्त तक होने वाले हर घर तिरंगा(Har Ghar Tiranga) अभियान और यूपी पुलिस (UP Police) की परीक्षा भी शामिल है. CM Yogi ने अधिकारीयों से कहा है कि किसी को भी अराजकता फैलाने की आजादी नहीं दी जा सकती है, इस बात का ध्यान रखें. सीएम योगी ने पोलिस सहित स्थानीय अधिकारीयों को कहा है कि सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.
आगामी 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलेगा… pic.twitter.com/m0cNTRuxoy— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 9, 2024
साथ ही बारिश के कारण हो रही दिक्कतों का सामना कर राहत बचाव अभियान जारी रखें. साथ ही प्रदेश में होने वाले परीक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात भी कही है.