Saturday, January 18, 2025

UP Traffic Rules: बिना बात के लगे हुए ट्रैफिक से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जारी किए दो हल्पलाइन नंबर,जानिए पुरी जानकारी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोनम सिंह

UP Traffic Rules: उत्तर प्रदेश में बिना बात के लगते हुए जाम को लेकर दो हेल्प लाइन नंबर(helpline number) जारी किए गए हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश (UP Traffic Rules) में रहते हैं और आपको जाते वक्त या आते वक्त बिना बात के जाम का सामना करना पड़ता हो तो, इन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं जिससे कि लगे हुए ट्रेफिक की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस कार्यवाई करेगी.

जब हम कहीं बाहर जा रहे होते हैं तो उस समय कई बार हमें ट्रेफिक का सामना करना पड़ता है.(UP Traffic Rules) जिसकी वजह से हम कई बार काफी लेट भी हो जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी में होते हैं और बीच में जाम लग जाती है जो कभी-कभी आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक लगी रहती है और हम जल्दी कि वजह घंटों लेट हो जाते हैं. कई बार तो बिना बात के लोग जाम लगा देते हैं. इसी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक हेल्पलाइन जारी की है.

WhatsApp Image 2024 08 24 at 5.17.22 PM

जब हम कहीं बाहर घूमने या नौकरी के लिए जा रहे होते हैं तो कई बार हमें सड़क पर जाते समय ट्रैफिक मिलती है जो कि कुछ समय बाद खुल भी जाती है. दोवारा से वाहन सामान्य तौर से चलने लगते है.बता दें कि सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस लगाई जाती है ताकि सड़कों पर जाम न लगे और सही से आवागमन होता रहे लेकिन, कई बार उनके तैनात होने के बावजूद भी ट्रैफिक लग जाती है.

सड़कों पर जाम तब लगती है जब ज्यादातर या तो सड़कों पर कोई एक्सीडेंट हो जाए या फिर तब लगती है जब सड़क पर कोई गड्ढा हो वहीं, अगर सड़क पर कोई निर्मांण का कार्य चल रहा हो तब लगती है.वहीं कई बार ऐसा होता है कि सड़कों पर बिना कोई वजह से जाम लग जाता है. जिसके कारण से सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों को चलाने वाले चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

WhatsApp Image 2024 08 24 at 5.17.23 PM

इस तरह कि समस्या से छुटकारा पाने के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक हेल्पलाइन जारी की है जिसमें दो नंबर दिए गए हैं. जिस पर लोग तब कॉल कर सकते हैं जब सड़क पर बिना कोई कारण के जाम लगा हो, तो उस वक्त उन नंबरों पर कॉल करके पुलिस को इसकी जानकारी दी जा सकती है और जिससे पुलिस आकर वहां से ट्रैफिक को हटा कर फिर परिस्थिति को नॉर्मल कर सके.

अगर आप उत्तर प्रदेश (UP Traffic Rules) में रहते हैं और ऐसी स्थिति का सामना करने को मिल जाए तो, आप इन दो नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. एक तो ये है 9971009001 और दूसरा ये 7065100100 कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद आपकी शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस उस स्थान पर जाकर कार्रवाई करेगी और ट्रैफिक हटाकर फिर से स्थिति सामान्य की जाएगी.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights