Saturday, February 15, 2025

Upcoming IPO Launch: ये 2 नये आईपीओ अगले हफ्ते होंगे लॉन्च, जानिए GMP और अन्य डिटेल्स

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Upcoming IPO Launch: भारतीय शेयर बाजार में बीते 2 सत्रों में काफी जबरदस्त गिरावट के बाद से ही प्राइमरी मार्केट का मूड इस समय फीका पड़ चूका है. केवल 2 नये IPO ही अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं. वहीं, आईपीओ की बहार पिछले महीने सितंबर में रही थी. 12 मैनबोर्ड व 40 एसएमई आईपीओ सितंबर में लॉन्च हुए थे. निफ्टी-50 हालिया गिरावट से अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 5 फीसदी तक गिर चूका है. मिडिल ईस्ट संकट, क्रूड ऑयल के दामों में बाजार में तेजी एवं ओवरवैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के चलते हुए गिरावट देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से IPO अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं.
image 36

गरुड़ कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग IPO

आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये इंजीनियरिंग कंपनी और गरुड़ कंस्ट्रक्शन का मैनबोर्ड 8 अक्टूबर 2024 को खुलेगा. वहीं 10 अक्टूबर को फिर से बंद होगा. आपको बता दें कि यह आईपीओ 264.10 करोड़ रुपये का है और इस आईपीओ के 157 शेयर एक लॉट में होंगे. 10 अक्टूबर को आईपीओ (Upcoming IPO Launch) में शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने की संभावना है. इसके अलावा शेयरों की लिस्टिंग 15 अक्टूबर को हो सकती है. 92-95 रुपये प्रति शेयर आईपीओ में प्राइस बैंड है.

image 37

शिव टेक्सकेम BSE SME IPO

अपना एसएमई आईपीओ लेकर शिव टेक्सकेम अब आ रही है. बता दें कि 8 अक्टूबर को यह आईपीओ (Upcoming IPO Launch) खुलेगा जिसके बाद यह 10 अक्टूबर को बंद हो जायगा. 11 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है. तो वहीं, कंपनी के शेयर 15 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं. 101.35 करोड़ रुपये का कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है.

image 38

एक लॉट आईपीओ (Upcoming IPO Launch) में करीब 800 शेयरों का होगा. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम पर 166 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी प्रकार 24.10 फीसदी के प्रीमियम के साथ यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 206 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights