Thursday, December 26, 2024

UPI vs UPI Wallet: UPI से UPI वॉलेट ज्यादा सुविधाजनक, बेहतर और सुरक्षित कैसे हो सकता है? जानिए

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

UPI vs UPI Wallet: भारत में लोगों की जिंदगी UPI आने के बाद से काफी ज्यादा आसान हो चुकी है. यूपीआई के आने से लोगों को कैश लेकर जाने की अब ज्यादा जरुरत नहीं होती है. यूजर्स UPI से आसान और सुरक्षित तरीके से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसमें और सुधार लाने के लिए लगातार NPCI काम कर रहा है. छोटे ट्रांजैक्शन के लिए NPC ने UPI Wallet को पेश किया, जो की बहुत से मायनों में देखा जाए तो सुरक्षित और सुविधाजनक है. बता दें कि जैसे आपको यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होता है. उसी प्रकार UPI Wallet का प्रयोग करने के लिए UPI से बैलेंस लोड करना पड़ता है. चलिए जानते हैं कि कैसे UPI से UPI वॉलेट सुविधाजनक, बेहतर और सुरक्षित हो सकता है.
image 115

UPI और UPI वॉलेट में जाने अंतर

आपको बता दें कि UPI एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसको PhonePe, Paytm और Google Pay जैसे पेमेंट ऐप के माध्यम से इस्तेमाल किया जाता है. आपको अपना बैंक अकाउंट इसमें लिंक करना होता है, आपके बैंक खाते से UPI सीधे रिसीवर के बैंक खाते में जल्द ही पैसे भेज देता है. वहीं अगर बात करें यूपीआई वॉलेट (UPI vs UPI Wallet) की तो ये यूपीआई से लिंक होता है और इसमें यूपीआई के माध्यम से पैसे डाले जाते हैं. जिसके बाद आप जब भी कोई पेमेंट करते हैं तो इससे आपके वॉलेट से सामने वाले के बैंक अकाउंट में सीधे पैसा ट्रांसफर हो जाता है.

WhatsApp Image 2024 10 18 at 12.19.50 PM 5

UPI वॉलेट का छोटी ट्रांजैक्शन के लिए फायदा

जानकारी के लिए बता दें कि UPI वॉलेट का प्रयोग छोटी पेमेंट ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है. इसके माध्यम से आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा 1000 रुपये और एक दिन में करीब 10,000 रुपये तक की ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसकी वजह से आपको किसी बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड होने का कोई खतरा नहीं होता है. आपने ये देखा भी होगा कि आजकल साइबर अपराधी यूपीआई के माध्यम (UPI vs UPI Wallet) से बहुत तरह के फ्रॉड कर रहे हैं, जिसमें काफी नुकसान भी हो जाता है.

image 116

कौन है ज्यादा सुविधाजनक?

UPI Wallet के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको UPI पिन डालने की आव्यशकता नहीं होती है. जिसकी वजह से किसी भी दुकान, होटल या रेस्टोरेंट आदि पर इससे तेज तथा सुविधाजनक तरीके से भुगतान आसानी से किया जा सकता है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights