Urfi Javed Struggle: फिल्मी जगत की फेमस एक्ट्रेस उर्फी जावेद(Urfi Javed) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं, लेकिन इन दिनों उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर कुछ अनसुनी बातों का खुलासा किया है. इसी के साथ उन्होंने अपने टीवी इंडस्ट्री के स्ट्राग्ल के बारे में भी बताया. जब वो एक बार काम कर रहीं थी तो उस दौरान एक बार वो शूटिंग करते-करते सेट पर ही बेहोश हो कर गिर गईं थी.
बता दें कि मिल्मी जगत कि अपने फैशन के लिए जाने जानी वाली मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और अपने नए-नए लुक्स को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं. जब इन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में पार्टीसिपेट किया था जिसके बाद से वह और फेम पाने वाली अभीनेत्री बन गई और पॉपुलैरिटी पहले से भी ज्यादा बढ़ गई.
उनकी अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. तो वहीं उनके लिए लोगों में खूब दीवानगी भी देखने को मिल रही है. उन्होंने एक बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब उनका फिल्मी करियर शुरू हो रहा था तो उन्हें एक बार शूट के दौरान 12 घंटे (Urfi Javed Struggle) लगातार काम करना पडा था. जिसके बाद वो बेहोश होकर वहीं गिर गईं थी.
50 घंटें करती थी काम उर्फी जावेद
फेमस एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यु में अपने शूरूआती करियर के स्ट्राग्ल के बारे में बात करते हुए कहा कि, जब वो एक्टिगं कर रहीं थी तो उस बीच उनके काम के चलते उनके स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था. जब वो एक बार टीवी सीरियल ‘मेरी दुर्गा’ में काम कर रहीं थीं तो उस बीच उन्हें 50 घंटों तक लगातार काम करना पड़ा था.
उन्होंने कहा कि ज्यादा घंटों तक काम करने के बाद वो और काम नहीं बर्दाश्त कर पाई जिसकी वजह से वो बेहोश हो कर सेट पर ही गिर गई थी. इसी के साथ उन्होंने और एक बात कही जिसमें बताया कि जब वो एक डेली सोप की शूटिंग में काम कर रहीं थी तो उस समय उन्हें सिर्फ और सिर्फ दो घंटे ही सोने के लिए मिलते थे.
साइड रोल करने वालों के साथ नहीं होता है अच्छा ट्रीटमेंट
बता दें कि पहले भी कई बार उर्फी नें टीवी दुनिया के बारे में कई सारी बातों का खुलासा किया है. उन्होंने एक बात का खुलासा करते हुए कहा कि टीवी इंडस्ट्री में जब आप का रोल मैन केरेक्टर का न होकर साइड रोल का होता हैं तो आपको कोई फायदा नहीं है. वो लोग आपके साथ वो व्यवहार नहीं करते जो एक लीड रोल अदा करना वाले का साथ करते हैं. वो आपको एक कुत्ते की तरह ही ट्रीट करेगें. कई ऐसे भी होते हैं जो साइड रोल अदा करने वालों के साथ बहुत ही बुरी बाते करते हैं उनका बहुत ही गंदा ट्रीटमेंट होता है. कुछ प्रोडक्शन हाउस भी हदद से भी ज्यादा बेकार होते हैं.
उनकी आने वाली सीरीज उनकी ही लाइफ पर है आधारित
उर्फी जावेद ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2024 में आए LSD 2 से की थी. वहीं इन्हें लास्ट टाइम फेमस शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 में देखा गया था. इन्हें उस शो में गेस्ट के रूप में नजर आईं थीं. वहीं अगर हम बात करें कि इनकी नई आने वाली सीरीज फॉलो कर लो यार जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और उनकी ये सीरीज उनकी ही जिंदगी पर बेजड़ है.