न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
Urvashi Rautela Audio Leak: फिल्मी जगत की मशहुर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (urvashi rautela)इन दिनों अपने एक Video को लेकर ट्रोलरस की शिकंजे पर चढ़ी हुई हैं. जिसके वजह से वो काफी परेशनी में पड़ चुकी हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उनका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने मैनेजर को फटकार तगाती हुई दिख रहीं हैं.
आपको बता दें की फिल्मी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन सुर्खिया में बनी ही रहती हैं. फिर चाहें वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हों या अपनी फिल्मी लाइफ को लेकर हों. वह अपनी पहुंच लोगों तक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. इन दिनों वह फिर से मीडिया के लाइमलाइन में बनी हुई हैं.
बता दें की पिछले बुधवार को उनका एक Video सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने बाथरूम में है और कपड़े चेंज करती हुई दिख रही है.इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों ने अपने-अपने कमेंटस भी सांझा किए है. जिसमें किसी का कहना है की ये किसी फिल्म का क्लिप है तो किसी का कहना है की ये बस पीआर करने का एक सस्ता तरीका है. वीडियो के वायरल होने के बाद इनका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने मैनेजर को डाट रहीं है.
उर्वशी रौतेला ने मैनेजर को बोला ये
बता दें कि ऑडियो में साफ-साफ शब्दों मे सुना जा सकता है की उर्वशी रौतेला कैसे अपने मैनेजर को डांटते हुए फूछ रहीं है. वीडियो के बारे में” कि आपने भी वीडियो देखा है? इसके बाद मैनेजर ने रिप्लाइ में कहा, हां देखा है और टीम उसे इंटरनेट से हटाने की कोशिश कर रही है. इस पर उर्वशी कहती हैं की ” मैं समझ नहीं पा रही हूं कि कैसे ये चीजें बाहर आ रही हैं”.
इसके बाद फिर से मैनेजर ने कहा- हां उर्वशी ये बहुत दुखी कर देने वाली सिचुएशन है. हम फोन पर इस बारे में बात नहीं करते हैं. इसे होल्ड करते हैं और आप जब 19 जुलाई को वापस आओगे तो बात करते हैं. उस पर उर्वशी पूछती हुई कहती हैं क्यों? तो मैंनेजर परेशान होकर बोले “कि समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है. जब आप लैंड करेंगी तो मैं आपसे पर्सनली बात करूंगा”.
वीडियो पर यूजर्स के ये थे कमेंट्स
अगर बात करें वायरल हुए वीडियो की तो, जब बुधवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तो उसके बाद से लोगों ने इस पर अपने-अपने जमकर कमेंट्स भी देने शुरू कर दिए थे. इसमें एक यूजर लिखता है कि- क्या एक्टिंग हैं, इसकी मूवी आ रही है. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इस दुनिया में क्या चल रहा है.
View this post on Instagram
गर्ल्स कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. इसी पर एक ने इसे चीप प्रमोशन स्टंट भी बताया. वहीं एक अन्य यूजर नें लिखा-आप लोग फॉलोअर बढ़ाने के लिए कुछ भी पोस्ट कर सकते हो. इन्होंने इतनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है, लेकिन आप ये पोस्ट कर रहे हैं. तो कई लोगों ने कहा की ये एक मूवी का सीन हो सकता है. एक यूजर ने उनके गले में पड़े मंगलसूत्र को देखकर लिखा की प्रमोशन करने का तरीका कैजुअल है.
यह भी पढ़ें – Sarfira Box Office Collection: सरफिरा फिल्म नहीं उतरी उम्मींदों पर खरी, इतने दिनों के बाद भी की इतनी कमाई