न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Uttar Pradesh By-Election: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. जगत प्रकाश नड्डा से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केशव प्रसाद मौर्या ने मंगलवार की रात मुलाकात की. आपको बतादें कि सभी को इस बैठक में एक साथ मिलकर सभी सीटों को जीतने और विधानसभा की 10 सीटों पर जो उपचुनाव (Uttar Pradesh By-Election) होने वाले है उन पर फोकस करने के लिए बोला गया है. वहीं 10 सीटों पर सारे दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी भी दे दी गई है.
इन मंत्रियों को मिल गई जिम्मेदारी
16 बड़े मंत्रियों की ड्यूटी उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए लगाई गई है. बुधवार को उपचुनाव में लगे मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के लिए बुलाया है. चलिए जानते हैं कि आखिर में (Uttar Pradesh By-Election) किस मंत्री को कौन-सी सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को मिली करहल की जिम्मेदारी
- सूर्य प्रताप शाही, मयंकेश्वर शरण को मिली मिल्कीपुर की जिम्मेदारी
- स्वतंत्र देव, आशीष पटेल को मिली कटेहरी की जिम्मेदारी
- सुरेश खन्ना, संजय निषाद को मिली सीसामऊ की जिम्मेदारी
- दया शंकर, राकेश सचान को मिली फूलपुर की जिम्मेदारी
- अनिल राजभर को मिली मझवां सीट की जिम्मेदारी
- सुनील शर्मा को मिली गाजियाबाद सदर की जिम्मेदारी
- अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर को मिली मीरापुर की जिम्मेदारी
- लक्ष्मी नारायण चौधरी को मिली खैर की जिम्मेदारी
किन सीटों पर हो रहे चुनाव?
जैसा कि सब जानते हैं कि Uttar Pradesh में जल्द ही विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव (Uttar Pradesh By-Election) होने जा रहे हैं, जिसमें से 5 सीटें वो है जिन पर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी जीती थी. वहीं 3 सीटों पर बीजेपी जीती थी और 1 सीट पर निषाद पार्टी और 1 सीट पर आरएलडी जीती थी. और समाजवादी पार्टी की इस बार जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमे मिल्कीपुर, करहल, कुंदरकी, कटेहरी और सीसामऊ विधानसभा सीट भी मौजूद है. जबकि भारतीय जनता पार्टी की 3 सीटें है.