Wednesday, October 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomePolitical9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, जहूराबाद में राजभर के खिलाफ BJP...

9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, जहूराबाद में राजभर के खिलाफ BJP ने राजभर को उतारा,

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बीजेपी ने 9 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें पार्टी ने सिर्फ एक महिला को टिकट दिया है। बीजेपी ने चकिया विधानसभा सीट से कैलाश खरवार को चुनावी मैदान में उतारा है।

बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट में-मुबारकपुर से अरविन्द जायसवाल, मुहम्मदाबाद-गोहना से पूनम सरोज, मऊ से अशोक सिंह, मछलीशहर से मिहिलाल गौतम, जहूराबाद से कालीचरण राजभर, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य और ओबरा से संजीव गोंड को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को सम्पन्न हो चुका है। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फ़रवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments