Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalयूपी में जुमे की नमाज पर मस्जिदों के सामने कड़े सुरक्षा इंतजाम,...

यूपी में जुमे की नमाज पर मस्जिदों के सामने कड़े सुरक्षा इंतजाम, CM योगी का अफसरों को आदेश

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने उपद्रवियों को एक बार फिर खुले शब्‍दों में चेताया है कि UP में कानून-व्‍यवस्‍था के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने सख्‍ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। सभी मस्जिदों के सामने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों पर सुरक्षा सख्त की जाए। किसी को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे योगी गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला (सम्मेलन) की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान एडीजी अखिल कुमार ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर बनाई गई कार्य योजना से सीएम को अवगत कराया।

मंत्री समूह के दौरे को गंभीरता से लें 
योगी ने कहा कि मंत्री समूह का दौरा भी शुरू हो रहा है। इसे गंभीरता से लिया जाए। मण्डल के सभी जिलों में समूह का निरीक्षण कराने के साथ उन्हें प्रगति से भी अवगत कराया जाए। मंत्री समूह कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा भी करेगा।

दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे योगी गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला (सम्मेलन) की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान एडीजी अखिल कुमार ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर बनाई गई कार्य योजना से सीएम को अवगत कराया।

आयुष विश्वविद्यालय और सैनिक स्कूल की प्रगति जानी 
मुख्यमंत्री ने आयुष विश्वविद्यालय एवं सैनिक स्कूल के प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिक मजदूर लगा कर निर्माण कार्य समय से पूरा करें और गुणवत्ता का भी ख्याल रखें। अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से निर्माण कार्य की निगरानी करते रहें।

चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करें 
मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चौराहों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के साथ ही उन्हें चौड़ा किया जाए।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments