योगी सरकार ने यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल को हटा दिया है। मुकुल गोयल पर यह कार्रवाई आदेश की अवहेलना के चलते की गई है। जानकारों के अनुसार मुकुल गोयल विभागीय कार्यों में रुचि भी नहीं ले रहे थे।
योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटा दिया है। योगी सरकार ने मुकुल गोयल का तबादला करते हुए उन्हें डीजी सिविल डिफेंस का जिम्मेदारी सौंपी है। मुकुल गोयल अब डीजी सिविल सिक्योरिटी का कामकाज देखेंगे। जानकारी के अनुसार विभागीय कार्यों में रुचि नहीं लेने के चलते सरकार ने उनका तबादला किया है। सूत्रों के अनुसार उन पर आदेश की अवलहेना का भी आरोप है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी और अफसरों पर तबादले की गाज गिर सकती है।