UP AQI Today: नोएडा-गाजियाबाद में खतरनाक हुई हवा, मेरठ-कानपुर में भी हालात बेहद खराब, जानें आपके शहर में क्‍या है हाल; चेक करें एक्‍यूआई 

0
109

यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में मंगलवार की सुबह हवा का प्रदूषण खतरनाक स्‍तर तक पहुंच गया है। इन दोनों शहरों में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। इस हद तक प्रदूषि‍त हवा में सांस लेने पर स्‍वस्थ आदमी पर भी असर पड़ सकता है। पहले से बीमार लोगों को ऐसी हवा में खतरा और भी बढ़ जाता है। सर्दी की दस्‍तक के साथ ही यूपी के तमाम शहरों में एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन दूसरी तरफ हवा के प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई है। मंगलवार को यूपी के कई प्रमुख शहरों में एक्‍यूआई खराब, बहुत खराब या फिर खतरनाक स्थिति में पाया गया। 

गाजियाबाद के लोनी में मंगलवार सुबह आठ बजे जहां 407 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। वहीं नोएडा के सेक्‍टर-62 में 430 एक्‍यूआई मिला। कानपुर के नेहरू नगर में सुबह आठ बजे एक्‍यूआई का स्‍तर 355 था तो मेरठ के जयभीमनगर में 350। इसी तरह आगरा के संजय पैलेस क्षेत्र में 299, बरेली के राजेन्‍द्रनगर क्षेत्र में 181, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 128, लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में 271, प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 229 और वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में 127 दर्ज किया गया है। 

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
आगरामनोहरपुर178अच्‍छी नहीं है
 रोहता229 खराब है
 संजय पैलेस300खराब है
 आवास विकास कॉलोनी252खराब है
 शाहजहां गार्डेन232खराब है
 शास्त्रीपुरम141अच्छी नहीं है
बागपतकलेक्टर ऑफिसडाटा नहीं है 
 सरदार पटेल इंटर कॉलेज339बहुत खराब है
बरेलीसिविल लाइंस146अच्छी नहीं है
 राजेंद्र नगर180अच्छी नहीं है
बुलंदशहरयमुनापुरम348बहुत खराब है
फिरोजाबादनगला भाऊ127अच्‍छी नहीं है
 विभब नगर178ठीक है
गाजियाबादइंदिरापुरम370बहुत खराब है
 लोनी407खतरनाक है
 संजय नगर368बहुत खराब है
 वसुंधरा367बहुत खराब है
गोरखपुरमदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय131अच्छी नहीं है
ग्रेटर नोएडानॉलेज पार्क 3402खतरनाक है
 नॉलेज पार्क 5363बहुत खराब है
हापुड़आनंद विहार335बहुत खराब है
झांसीशिवाजी नगर277खराब है
कानपुरकिदवई नगर293खराब है
 आईआईटीडाटा नहीं है  
 कल्याणपुर286खराब है
 नेहरू नगर357बहुत खराब है  
खुर्जाकालिंदी कुंज367बहुत खराब है
लखनऊआंबेडकर यूनिवर्सिटी163अच्छी नहीं है
 सेंट्रल स्कूल176खराब है 
 गोमती नगर176अच्‍छी नहीं है
 कुकरैल188अच्‍छी नहीं है
 लालबाग268खराब है 
 तालकटोरा241खराब है
मेरठगंगा नगर270खराब है
 जय भीम नगर350बहुत खराब है 
 पल्लवपुरम224अच्‍छी नहीं है
मुरादाबादबुद्धि विहार133अच्‍छी नहीं है
 इको हर्बल पार्क115अच्छी नहीं है
 रोजगार कार्यालय108अच्छी नहीं है
 जिगर कॉलोनी145अच्छी नहीं है
 कांशीराम नगर119अच्‍छी नहीं है
 लाजपत नगरडाटा नहीं है 
 ट्रांसपोर्ट नगर199अच्‍छी नहीं है
मुजफ्फरनगरनई मंडी165अच्‍छी नहीं है
नोएडासेक्टर 125392बहुत खराब है
 सेक्टर 62431खतरनाक है
 सेक्टर 1369बहुत खराब है
 सेक्टर 116399बहुत खराब है
प्रयागराजझूंसी197अच्‍छी नहीं है
 मोतीलाल नेहरू एनआईटी213खराब है
 नगर निगम232खराब है
वाराणसीअर्दली बाजार76ठीक है
 भेलपुर127अच्छी नहीं है
 बीएचयू109अच्छी नहीं है
 मलदहिया106अच्छी नहीं है
वृंदावनओमेक्स इटर्निटी160अच्छी नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here