Sunday, December 22, 2024

Vande Bharat Sleeper Trials: भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर सामने आयी अपडेट, अब होगा ट्रायल का इंतजार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Vande Bharat Sleeper Trials: जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अब ट्रायल रन शुरू हो सकता है. रेल सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक, आज वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पहुंचेगी. आपको बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अभी तक BML बेंगलुरू की फैसिलिटी में तैयार हो रही थी. आईसीएफ की ओर से ट्रेन को सबसे पहले अलग-अलग मापदंडों पर चेक करने के लिए ऑसिलेशन ट्रायल किया जायगा.
image 20

दिसंबर में उद्घाटन होने की उम्मीद

इसके बाद स्थिरता परीक्षण, गति परीक्षण साथ ही बाकि तकनीकी परीक्षण किए जाएंगे. इन सभी परीक्षण के पूरे होने के बाद यात्रियों के लिए इसे चलाया जाएगा. इस पूरी कार्य में लगभग 2 महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इसका (Vande Bharat Sleeper Trials) व्यावसायिक संचालन दिसंबर तक शुरू हो जाएगा और राजधानी ट्रेनों के समान ही इसका किराया होगा.

नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर में इतने कोच

image 19

बताया जा रहा है कि 16 कोच, 823 बर्थ नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Trials) में आपको मिलेंगे और इसमें 4 2AC कोच (188 बर्थ), 11 3AC कोच (611 बर्थ) और 1 1AC कोच (24 बर्थ) भी होंगे. इसके अलावा ट्रेन में यात्रियों को झटके भी महसुस नहीं होंगे.

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Trials) की और सुविधाओं की बात करें तो इसके कोच में चार्जिंग आउटलेट, रीडिंग लैंप, एक मोबाइल/मैगजीन होल्डर और एक स्नैक टेबल भी मौजूद होगा. टक्कर बचाव प्रणाली से कोच कवच लैस होंगे. ट्रेन के सभी कोचों में स्टेनलेस स्टील कार बॉडी भी होगी. GFRP आंतरिक पैनल वहां होंगे. अग्नि सुरक्षा अनुपालन भी ट्रेन के डिब्बों में होगा (EN 45545). साथ भी स्वचालित दरवाजे होंगे.

image 21

16 डिब्बों वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के 10 रेक 160 किमी प्रति घंटे (परीक्षण के दौरान 180 किमी प्रति घंटे) की अधिकतम गति से चलेंगे.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights