Friday, January 3, 2025

Vicky vidya ka woh wala video: राजकुमार और तृप्ति की फिल्म ने साइबर सुरक्षा को लेकर दिया बड़ा संदेश

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला दुषाद

Vicky vidya ka woh wala video: एक्टर राजकुमार राव(Rajkumar Rao) और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी(Tripti Dimri) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. ‘स्त्री 2’ फिल्म की सफलता के बाद राजकुमार राव की लोकप्रियता काफी बढ़ी है और फिल्म ‘एनिमल'(Animal) में भाभी नंबर 2 का किरदार निभाने वाली तृप्ति डिमरी हर तरफ छायी हुयी हैं. अब ये दोनों बॉलीवुड सितारे फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky vidya ka woh wala video) को लेकर दर्शकों के बीच एक बार फिर से हाजिर हो रहे हैं.

राजकुमार की ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी है. इस फिल्म के गाने और ट्रेलर ने पहले से ही फैंस के दिलों को जीत लिया है. इस बीच अभिनेता राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने उत्तर प्रदेश पुलिस से हाथ मिलाकर एक जरूरी पहल की शुरुआत की है. दरअसल बॉलीवुड की इस जोड़ी ने साइबर सुरक्षा को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए यूपी पुलिस के साथ मिलकर एक नया पहल शुरू किया है.

WhatsApp Image 2024 10 07 at 4.23.11 PM

फिल्म के जरिये दिया खास मैसेज

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने इस फिल्म की कहानी के माध्यम से आम लोगों को ऑनलाइन और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस(Uttar Pradesh Police) का हाथ थामा है. इन दोनों स्टार्स ने लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी का ये वीडियो शेयर किया गया है.

मोबाइल, लैपटॉप और कप्प्यूटर डाटा को रखें सुरक्षित

WhatsApp Image 2024 10 07 at 4.18.57 PM 1

शेयर किये गए इस वीडियो में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी आम लोगों को ये बता रहे हैं कि जिस तरह ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ में उनकी एक सीडी चोरी हो गयी थी. उसी तरह आज के समय में आमजन के मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर का डाटा और अन्य प्राइवेट जानकारी की चोरी हो रही है. इस फिल्म में दोनों एक्टर ने इससे बचाव के भी टिप्स दिए हैं. दोनों ने फिल्म में बताया है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को किसी भी तरह के भारी भरकम छूट वाले विज्ञापन से बचाना चाहिए. इसके अलावा अपने डिवाइस को तगड़े पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखें.

अगर OTP आपकी लापरवाही से, ‘One Time Password’ से ‘Oh Teri Phas’, गये बन जाए और फेक डिस्काउंट या फ्रॉड वेबसाइट आपका कीमती डाटा चुराएं, तुरंत 1930 / 112 से संपर्क बनाएं और हमें अपनी परेशानी बताएं। #OverToPolice#Safety4VickyVidyaEvery1 #UPAgainstCyberCrime#MissionGraHAQpic.twitter.com/8wKDYmMoNg— UP POLICE (@Uppolice) October 6, 2024

साइबर क्राइम का शिकार होने पर क्या करें?

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने लोगों को ये भी बताया है कि अगर किसी के साथ किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होती है. तो आप क्या कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी का शिकार होने पर आप तत्काल 1930 पर कॉल कर सकते है और अगर पीड़ित उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो वह UP 112 को भी कॉल कर सकते हैं. जागरूकता से सम्बंधित इस वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. जिसको अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights