सोनम सिंह
Vikrant Massey Fight video: एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं. वो अपनी एक्टिंग से ही अपने फैंस को इंप्रेस कर देते हैं और उनका दिल जीत लेते हैं लेकिन इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Vikrant Massey Fight video) पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने सेट पर झगड़ते हुए नजर आ रह हैं.
बता दें कि सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता विक्रांत मैसी अपने अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अपने चाहने वालों का दिल-जीत ही लेते हैं. इन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में की हैं और सिनेमा जगत में अपनी एक पहचान बनाई है जिसकी वजह से आज इन्हें हर कोई जानता है. वो अपनी फिल्मों को लेकर ज्यादा मीडिया की लाइम लाइन में बने रहते हैं लेकिन इस बार ये अपने एक वीडियो के कारण से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं.
इनका ये वीडियो इनकी ही किसी नई फिल्म के सेट का लगता है जहां पर ये रघु राम (Raghu Ram) के साथ झगड़ा करते हुए दिख रह हैं. रघु राम भी एक निर्माता और एक्टर हैं जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. इन दोनों के झगड़े का ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये था पूरा मामला
जो वीडियो वायरल हो रही है इसमें विक्रांत काफी गुस्से में दिखाई दे रहें हैं और वो वहीं खड़े हुए एक अर्जुन नाम के व्यक्ति से कहते हैं कि “अगर वो यूं ही बकवास करते रहेंगे तो वो वहां से चले जाएंगे. इसी के बाद रघु राम कहने लगते हैं,कि ‘ओह तेरी नहीं चलने वाली हमेशा समझे. मुझे जो बोलना है मैं वो बोलूंगा. सुनना है तो सुन वरना वापस जा.’
जिसके बाद जवाब में विक्रांत कहते हैं कि , ‘तू समझता क्या है खुद को. आज मैं यहां हूं तभी तू है.’ ये बात सुनने के बाद रघु राम गुस्से में आकर हाथ में ली हुई खाने की चीज को फेक देते हैं और वहां से चले जाते हैं जिसके बाद विक्रांत ने कहा कि ‘ये ऐसा ही पागल है.’
इनका ये वीडियो देखकर पहले वायरल हुए एक वीडियो की याद आ गई. वो वीडियो था फेमस एक्टर विजय राज का. बता दें कि कुछ दिन पहले उनका भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद पूरी जांच करने के बाद जानकारी मिली कि जो वीडियो उनका वायरल हो रहा है वो किसी शूटिंग का ही पार्ट है. उसी तरह इनके फैंस भी यही अंदाजा लगा रह हैं कि इनका भी यह वीडियो ऐसा ही हो सकता है.