Sunday, October 6, 2024

Vinesh Phogat Joins Congress: कांग्रेस में शामिल होते ही विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक्स को लेकर दिया बड़ा बयान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Vinesh Phogat Joins Congress: आज कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद ही खास दिन था. आज कई नेता खिलाडी उनके पार्टी का हिस्सा बने, जिसमे भारतीय पहलवान विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) भी शामिल है. आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव(Haryana Election 2024) से पहले विनेश फोगाट ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होते ही विनेश फोगट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बहुत बड़ी बात कह दी है.

Vinesh 4

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि, “जो लड़ाई थी वो जारी है, अभी खत्म नहीं हुई है. अभी कोर्ट में केस चल रहा है, हम उस लड़ाई को जरूर जीतेंगे और जिंदगी की जंग भी जीतकर दिखाएंगे. मैंने कभी खेल करियर में हार नहीं मानी है और अब इस नए सफर में मेरा देश के प्रति भाव सिर्फ बोलने तक सीमित नहीं रहेगा.”

#WATCH | After joining the Congress party, Vinesh Phogat says, “The fight is continuing, it hasn’t ended yet. It’s in Court. We will win that fight as well… With the new platform that we are getting today, we will work for the service of the nation. The way we played our game… pic.twitter.com/WRKn5Aufv2— ANI (@ANI) September 6, 2024

साथ ही उन्होंने यह भी किया कि, वो अपने लोगों के बीच में रहकर खूब मेहनत करेंगी. इस भारतीय ओलंपियन ने दावा किया कि उनके बस में जो भी होगा वो लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगी. उन्होंने अपनी साथी बहनों को संदेश देकर कहा कि जब कोई उनके आपके साथ खड़ा नहीं होगा, तब वो उनके साथ खड़ी रहेंगी.

आपको बता दें, कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने अपनी रेलवे की नौकरी छोड़ दी है. उन्होंने इसपर कहा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights