Sunday, December 22, 2024

Violence in Dandiya Program: डांडिया प्रोग्राम में जमकर चले लाठी-डंडे, 31 आरोपी अरेस्ट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला दुषाद

Violence in Dandiya Program: उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में डांडिया प्रोग्राम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर बवाल किया. आरोप है कि कुछ लोग गैंग बना कर लाठी-डंडे के साथ प्रोगाम में पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल लोगों के आधार कार्ड चेक करने लगे. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने की परमिशन दिखाने का मांग भी किया. इसी बात को लेकर विवाद होना शुरू हुआ और आख़िरी में ये विवाद हिंसा में बदल गया. कार्यमक्रम में मौजूद लोगों का कहना है कि वो लोग खुद को हिंदू संगठन का कार्यकर्ता बता रहे थे.

WhatsApp Image 2024 10 07 at 11.51.00 AM 1

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला नवाबद थाना क्षेत्र के होटल रीजेंटा(Regenta) का है. यहां के मॉलिक्यूल एयर बार में 5 अक्टूबर को डांडिया प्रोग्राम रखा गया था. अचानक प्रोग्राम के बीच में कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंच गए. उन्होंने जबरन लोगों के आधार कार्ड देखने शुरू किए और प्रोग्राम की परमिशन दिखाने की मांग करने लगे.

जब लोगों ने उनका विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराने की कोशिश की. लेकिन आरोपियों की पुलिस के साथ भी नोक झोंक हो गई. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर ही 31 लोगों को अरेस्ट कर लिया. होटल के सुरक्षाकर्मी की लिखित शिकायत के आधार 31 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

CCTV फुटेज चेक कर रही है पुलिस

WhatsApp Image 2024 10 07 at 11.50.14 AM

आपको बता दें कि, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि, पुलिस वीडियो फुटेज चेक कर रही है. उन्होंने ने कहा कि आरोपी वहां देखने गए थे प्रोग्राम का परमिशन लिया गया है या नहीं और वहां कैसे कार्यक्रम हो रहा है. जो की ये गैरकानूनी है. पुलिस अधिकारीयों के आलावा और किसी को भी ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है कि वो कार्यक्रम में जाकर परमिशन चैक करे और बेवजह हंगामा करें. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी किसी संगठन से हैं या नहीं और वो लोग प्रोग्राम में क्यों घुसे, इस बात की जांच पुलिस कर रही है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights