बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शाहरुख खान फिल्मो के बादशाह तो हैं ही साथ ही रियल जिंदगी में भी वो किंग है।
दरअसल इन दिनों लोगों पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार छाया हुआ है। कल यानि रविवार को ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में कोलकाता नाइट राइ़र्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में KKR ने बाजी मार ली। इस मैच के साथ साथ सोशल मीडिया पर शाहरुख खान भी चर्चा में है।
बता दें, KKR की टीम के मालिक शाहरुख खान है। तो लाजमी है कि KKR की जीत पर शाहरुख खान खुशी से झूम उठेंगे। लेकिन वायरल हो रहा वीडियो उनकी खुशी का नहीं है। उस वायरल हो रहे वीडियो में कुछ और ही देखने को मिल रहा है।
Shah Rukh Khan collecting #KKR flags post the match. Ek hi Dil kitni baar jeetoge Khan sahab 💜#ShahRukhKhan #KKRvLSGpic.twitter.com/rabZYqB57g
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) April 14, 2024
वीडियो में आप देख सकते है कि जिसमें वो मैच खत्म होने के बाद नीचे गिरे हुए झंडे को उठाते नजर आ रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते है कि कैसे बॉलीवुड के बादशाह एक-एक फ्लैग को उठाते जा रहे है और अपने स्टाफ को देते जा रहे हैं।
किंग खान का ये स्वीट जेश्चर उनके फैंस का दिल जीत रहा है। जिसके कारण ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।