न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
World Cup: ICC T-20 World Cup 2024 की शुरुआत अब कुछ ही दिनों में होने वाली है। इसके लिए सभी देशों की टीमें संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज में पहुंच रही हैं क्योंकि ये दोनों देश World Cup की मेजबानी करने वाले हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम का पहला जत्था अमेरिका के लिए रवाना हो चुका है। हालांकि, सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) अभी भी टीम इंडिया के साथ नहीं गए हैं। यहां तक कि वो भारत के लिए एक अहम मैच भी मिस कर सकते हैं। बता दें कि विराट के अलावा अन्य कई खिलाड़ी भी अभी विश्व कप में टीम के साथ देर से जुड़ेंगे।
बता दें कि World Cup में विराट कोहली के देरी से जाने की वजह से वे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 1 जून को वार्म अप मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। यही नहीं विराट कोहली ने बोर्ड को पहले ही जानकारी दी थी कि उन्हें दुबई में कुछ निजी कार्य है, जिसकी वजह से उन्हें अमेरिका जाने में देरी होगी। BCCI ने भी उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और वो इस महीने के अंत तक USA के लिए उड़ान भर सकते हैं। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की वजह से उन्होंने एक छोटा ब्रेक भी मांगा है। हालांकि, वो पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि “विराट कोहली ने हमें पहले ही बता दिया था कि वो टीम के साथ देर से जुड़ेंगे. इसीलिए BCCI ने उनके वीजा की आवेदन तारीखों को कुछ समय के लिए टाल दिया है। विराट कोहली ने BCCI से जो अनुरोध किया था उसके साथ बोर्ड ने सहमति जताई है। उम्मीद है कि विराट कोहली 30 मई को अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे.”
35 वर्षीय विराट कोहली भारतीय टीम के लिए World Cup में अहम कड़ी साबित होने वाले हैं। World Cup से पहले IPL 2024 में दाएं हाथ के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने इस सीजन 700 से अधिक रन बनाए हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि World Cup में भारत को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलना है। तो वहीं मेन इन ब्लू 9 जून को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना इसी मैदान पर करेगी।