न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान आज 19 अप्रैल से शुरू हो गया है। आज पहले चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के कुछ क्षेत्रों मतदान जारी हैं। लोग अपने मतों का प्रोयग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस बिच उत्तराखंड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा हैं।
दरअसल उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस बीच उत्तराखंड के हरिद्वार लोकसभा सीट से तोड़ फोड़ की खबर सामने आई है। यहां एक मतदाता ने गुस्से में ईवीएम मशीन (EVM Machine) को ही तोड़ दिया है। जिसके बाद उस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
EVM मशीन तोड़ने का कारण
हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र 126 ज्वालापुर इंटर कॉलेज में सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा था। मतदान के बीच एक मतदाता ने EVM मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को नीचे पटक दिया और चिल्लाते हुए कहा कि ”हम EVM मशीन का विरोध करते हैं। बैलेट पेपर से ही चुनाव कराओ।”
मतदाता का ये कारनामा देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल उससे पूछताछ जारी है। टूटी हुई EVM मशीन को ठीक कराकर वापस से उसे चालू कर दिया गया है।