Sunday, December 22, 2024

Waqf Board: JPC की दूसरी बैठक में हुआ हंगामा, मुस्लिम संगठनों ने संसोधन को लेकर किया विरोध

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Waqf Board: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर सियासी गरमाई हुई है. बीते दिन शुक्रवार को वक्फ बोर्ड संशोधन(Waqf Board Amendment) लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की दूसरी बैठक हुई. बैठक के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच बहस देखने को मिली. अकेले BJP वक्फ बोर्ड में संशोधन की बात कर रही थी बाकी दूसरी पार्टियां मुस्लिम सवाज के साथ वक्फ बोर्ड में सांसोधन न होने की बात पर टिकी रही.

jpc

दरअसल वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर आराम से सभी विचार-विमर्श के लिए JPC की दूसरी बैठक करवाई गई, हालांकि ये बैठक हंगामे के बीच ख़त्म हो गया. इस बार भी कोई भी पार्टी अपनी बात नहीं समझा पाई. इस बैठक में BJP के विपक्ष में मुस्लिम संगठनों के साथ साथ कांग्रेस भी थी. कांग्रेस भी मुस्लिम संगठनों को पूरा सपोर्ट दे रहे थे.

All India Sunni Jamiatul Ulema Delegation meets JPC Waqf Amendment Bill 2024 in New Delhi Today.

A delegation led by Hazrat Moin Miyan Sahab president All India Sunni Jamiatul Ulema met the JPC members of waqf amendment bill 2024 in New Delhi today and conveyed their strongest… pic.twitter.com/fjdLID23py— Raza Academy (@razaacademyho) August 30, 2024

मुस्लिम संगठन में पुरे भारत से सुन्नी जमीयत-ए-उलेमा को बुलाये गए उनका कहना है कि ये अवैध है, इसमें सरकार को कोई भी दखल नहीं देना चाहिए, यह मुसलमानों का मामला है. तो वहीं JPC के सामने ही इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स (IMCR) संस्था ने भी वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर विरोध किया. साथ ही संस्था के अध्यक्ष पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब (Mohammad Adeeb) ने इस बिल को अवैध बताते हुए यह आरोप लगाया है कि, सरकार बिना मतलब के ही मुसलमानों के धार्मिक मामलों में दखलंदाजी कर रही है, जो सही नहीं है.

आपको बता दें, JPC की इस बैठक में सभी दल बहस कर रहे थे जिसके कारण कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सका, जिसके कारण JPC ने अपनी अगली बैठक 5 और 6 सितंबर को कर दी है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights