Saturday, March 15, 2025

वाटरफॉल में अचानक आई बाढ़ पिकनिक मना रहे लोग में मच गई चीख-पुकार, जानिए कैसे बची जान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

प्रीत

Bihar: बिहार के रोहतास जिले में तुतला भवानी में आज भारी बारिश के कारण वाटरफॉल(waterfall) में अचानक जलस्तर इतना बढ़ गया था. वाटरफॉल में कई लोग बोरी तरह से फंस गए इस बारे में सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया .

जानकारी के मुताबिक बिहार के रोहतास जिले में वाटरफॉल (waterfall) पर पिकनिक मनाने गए कई लोग अचानक से जलस्तर बढ़ने से पानी के बीच फंस गए. आसपास मौजूद वन विभाग की टीम को जब इस बारे में सोचना मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया. वन टीम ने रस्सी की मदद से बेहद सूझबूझ के साथ पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

आपको बता दे कि, यह घटना रोहतास जिले के तिलौथू में स्थित तुतला भवानी वाटरफॉल में पिकनिक मना रहे लोगों के लिए रविवार की छुट्टी एक भयावह अनुभव में बदल गई। अचानक तेज बारिश के कारण पानी का बहाव बहुत बढ़ गया, जिससे वहां मौजूद कई लोग बुरी तरह फंस गए। पानी की आवाजाही इतनी तेज थी कि लोगों के पास कोई रास्ता नहीं बचा और वे मदद के लिए चीख-पुकार करने लगे।

उनकी आवाजें सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम, जो पास ही मौजूद थी, तुरंत मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने एक रस्सी और एक-दूसरे का हाथ पकड़कर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ और पानी से बाहर आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। साथ हि उनके चेहरे पर खौफ और डर साफ दिखाई दे रहा था, लेकिन सुरक्षित बाहर आकर उन्हें काफी राहत महसूस हुई हलाकि तुतला भवानी वाटरफॉल पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते रहते हैं। परन्तु इस घटना ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं .

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights