Wednesday, January 22, 2025

Weather Report of Chhattisgarh: अब तक छत्तीसगढ़ में हुई 886.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Weather Report of Chhattisgarh: राज्य शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार राज्य में 1 जून 2024 से लेकर अभी तक 886.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है. राज्य के अलग-अलग जिलों में 1 जून 2024 से लेकर आज यानि 26 अगस्त की सुबह तक रिकार्ड हुई वर्षा के मुताबिक बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1859.0 मिमी वहीं सरगुजा जिले में सबसे कम यानि 487.7 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है.

Weather Report of Chhattisgarh: 886.4 mm average rainfall recorded s

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून 2024 से लेकर अभी तक बलरामपुर में 1242.4 मिमी, सूरजपुर जिले में 886.0 मिमी, कोरिया में 908.5 मिमी, जशपुर में 725.4 मिमी, चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़-भरतपुर में 888.8 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गयी है.

यहां हुई इतनी बारिश

weather rain

इसी तरह, रायपुर जिले में 739.2 मिमी, गरियाबंद में 838.0 मिमी, बलौदाबाजार में 927.2 मिमी, धमतरी में 776.8 मिमी, महासमुंद में 680.3 मिमी, मुंगेली में 938.0 मिमी, बिलासपुर में 836.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 519.4 मिमी, रायगढ़ में 845.9 मिमी, सक्ती 842.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 979.5 मिमी, पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही में 896.5 मिमी, दुर्ग में 532.8 मिमी और कोरबा में 1185.2 मिमी औसत वर्षा (Weather Report of Chhattisgarh) दर्ज हो चुकी है.

raiiin

इसके अलावा राजनांदगांव में 868.5 मिमी, कबीरधाम जिले में 697.9 मिमी, छुईखदान-खैरागढ़-गंडई में 642.9 मिमी, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी में 978.1 मिमी, बालोद में 906.7 मिमी, बेमेतरा में 494.8 मिमी, बस्तर में 920.8 मिमी, कोण्डागांव में 849.0 मिमी, कांकेर में 1062.7 मिमी, नारायणपुर में 1001.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1102.8 मिमी और सुकमा जिले में 1190.7 मिमी औसत वर्षा 1 जून 2024 से लेकर आज यानि 26 अगस्त तक रिकार्ड (Weather Report of Chhattisgarh) की गई.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights