आपको बता दें कि इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी नई फिल्म स्त्री 2 को लेकर खूब मीडिया में बनी हुई हैं।
वो अपनी फिल्म का खूब प्रमोशन करती हुई नजर आ रही हैं।
उन्होंने मैरून रंग की अजरख साड़ी में कई फोटोशूट कराए हैं जिनमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
उनकी इस साडी में हाथों से काम किया गया है।
इस साड़ी में लगे हुए ब्लू-मैरून-कटिंग बॉर्डर ने साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा दिए है।
उन्होंने अपने अपनी साड़ी के साथ आजरख प्रिंटिड़ वी नेक वाला ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
इनकी इस साड़ी की किमत 48.500 रूपय है।