weekend ka vaar: ”बिग बॉस ओटीटी 3” के शो को शुरू हुए पुरे 1 महीने हो चूका है. अब तक बिग बॉस के घर से कई कंटेस्टेंट बेघर हो चुके है और एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी है. शनिवार 20 जुलाई को हुए चौथे वीकेंड के वार(weekend ka vaar) में अनिल कपूर ने सभी घरवालों की क्लास लगाई जिसमे घर में कुछ ही पहले आये अदनान भी शामिल है. अब खबर आ रही है कि आज के एपिसोड में दीपक चौरसिया(Deepak Chaurasia) घर से बेघर होने वाले है.
दरअसल शनिवार की शाम अदनान के लिए बेहद ही बुरा रहा. अनिल कपूर ने अदनान को सबके सामने अच्छे से लताड़ा और उन्हें वॉन भी किया. तो वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज रविवार की शाम के शो में पत्रकार दीपक चौरसिया को बेघर किया जाएगा. जी हाँ अब तक 5 लोग घर से बेघर हो चुके है जिसमे नीरज, पायल, पौलमी, मनीषा और चन्द्रिका का नाम शामिल है.
🚨 BREAKING! Deepak Chaurasia 🦼 is EVICTED from #BiggBossOTT3 house due to fewer votes from audiences— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 20, 2024
अब शो से छठवां कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है जो कि दीपक चौरसिया है. बता दें, इस बार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट अरमान मलिक, अदनान शेख, सना सुल्तान, सना मकबुल, विशाल पांडे, लव कटारिया और दीपक चौरसिया का नाम है. जिसमे आज दीपक चौरसिया बेघर होंगे. इस बात की जानकारी बिग बॉस के फैन पेज ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
शो में एल्विश यादव और फैजल खान ने किया एंट्री
साथ ही आपको आज के शो को लेकर एक बड़ी अपडेट ये भी बता दें कि आज वीकेंड के वार में एल्विश यादव(elvish yadav) और फैजल खान(faizal khan) आने वाले है. शो में आज धमाका देखने को मिलेगा क्योंकि ये दोनों लोग एकदूसरे से बेहद नफरत करते है और एकदूसरे के दुश्मन जाने जाते है. एल्विश यादव लव कटारिया को सपोर्ट करने के लिए बिग के स्टेज पर आये आएँगे। तो वहीं फैजल खान अदनान को सपोर्ट करने आएँगे.