Tuesday, October 15, 2024

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज! जानिए वीकली स्पेशल ट्रेनें की लिस्ट में टाइम शेड्यूल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

प्रीत

Special Train: ट्रेन(Train) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है.train यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल द्वारा चलाई जा रही विकिली स्पेशल train की अवधि को बढाने का फैसला किया गया है. रेल के CPRO सरस्वती चन्द्र ने जानकारी दी. कि यात्रियों भीड़ को देखते होए उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ और इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इस की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है.

सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते होए. रेलवे के द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच अब चलेगी स्पेशल train. यात्रियों की भीड़ और इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाने का फैसला किया है.आइये जानते है ट्रेनों का शेड्यूलऔर लिस्ट

ट्रेनों की लिस्ट

सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद गाड़ी संख्या 07419 अब 06 जुलाई 2024 से 28 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर गाड़ी संख्या 07420 अब 08 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को को चलेगी.

सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी संख्या 07419/07420 में 2AC का 02 कोच, 1AC cum 2AC का 01 कोच, 3AC के 04 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच मिलाकर 23 कोच होंगे.

सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद गाड़ी संख्या 07647 अब 06 जुलाई 2024 से 28 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर गाड़ी संख्या 07648 अब 08 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी

सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी संख्या 07647/07648 में 2AC का 02 कोच, 1AC cum 2AC का 01 कोच, 3AC के 06 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच रहेंगे

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से गाड़ी संख्या 07051 06 जुलाई 2024 से 28 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी.

रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से गाड़ी संख्या 07052 09 जुलाई 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी संख्या 07051/07052 में 1AC cum 2AC का 01 कोच, 2AC का 02 कोच, 3AC के 06 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04 कोच रहेंगे

सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से गाड़ी संख्या 07007 अब 10 जुलाई 2024 से 25 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी.रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से गाड़ी संख्या 0700812 जुलाई 2024 से 27 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.

सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी संख्या 07007/07008 में 2AC का 02 कोच, 3AC का 03 कोच, शयनयान के 12, साधारण श्रेणी के 04 कोच रहेंगे।

सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से गाड़ी संख्या 07005 अब 01 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी.

गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से गाड़ी संख्या 07006 अब अब 04 जुलाई 2024 से 03 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के गुरुवार को चलाई जाएगी. सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी संख्या 07005/07006 में 1AC cum 2AC का 01 कोच, 2AC का 02 कोच, 3AC का 01 कोच, शयनयान के 12, साधारण श्रेणी के 04 कोच रहेगे.

यह भी पढ़ें – कहीं आपका रिलेशनशिप तो नहीं है टॉक्सिक ?

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights