Wednesday, January 22, 2025

West Bengal विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: BJP को मिला बड़ा झटका! TMC चारों सीटों पर आगे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

स्नेहा श्रीवास्तव

West Bengal की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. अभी तक हुई मतगणना में TMC इन चारों ही सीटों पर आगे चल रही है.

WhatsApp Image 2024 07 13 at 12.50.25 PM 1

West Bengal में चार विधानसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव हुआ है. उपचुनाव के बाद आज मतों की गणना की जा रही है. शनिवार को जारी मतगणना में राज्य के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार फिलहाल आगे चल रहे हैं. वहीं इस उपचुनाव में भाजपा को बढ़ा झटका लगा है. हालांकि अभी भी मतगणना जारी है, लेकिन TMC प्रत्याशियों की बढ़त से भाजपा की रणनीति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि ये सीटें पहले भाजपा के पाले में थीं, लेकिन अब TMC इस पर बढ़त बनाए हुई है.

चारों सीटों पर TMC आगे

West Bengal की चार सीटों मानिकतला, बगदाह, राणाघाट दक्षिण और रायगंज विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव को हुए थे. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार अभी तक की मतगणना में West Bengal की चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है. यहां की रायगंज विधानसभा सीट पर TMC के कृष्णा कल्याणी, राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट पर TMC के मुकुट मणि अधिकारी, बगदाह विधानसभा सीट पर TMC के मधुपर्णा ठाकुर और मानिकतला विधानसभा सीट पर TMC की ही सुप्ति पांडे आगे चल रही हैं.

भाजपा के खाते में थीं तीन सीटें

साल 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से राणाघाट दक्षिण और बगदाह सीट पर जीत हासिल की. वहीं पहले के विधानसभा चुनाव में रायगंज सीट भाजपा के ही खाते में गई थी. 2021 में मानिकतला सीट तृणमूल ने जीती थी, लेकिन फरवरी 2022 में राज्य के पूर्व मंत्री साधन पांडे का निधन हो जाने के कारण यह सीट रिक्त हो गई.

सात राज्यों में हुआ उपचुनाव

आज शनिवार को बिहार, West Bengal, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की आज मतगणना हो रही है. लोकसभा चुनावों के ठीक बाद हो रही इस सियासी गतिविधि पर पूरे देश की निगाहें हैं. NDA और INDIA, दोनों ही गठबंधन 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के जरिए अपना वर्चस्व साबित करने की कोशिश में हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights