Monday, September 9, 2024

क्या है ‘Triple E’ Mosquito Virus,जो अमेरिका में फैल रहा, कितना है खतरनाक जानिए

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

प्रीत

अमेरिका में Triple E Mosquito Virus के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. यह वायरस 86 साल पुराना होने के बावजूद इस से मरने या बीमार होने के मामले बहुत ही दुर्लभ ही होते हैं. इससे संक्रमण के चांस बहुत कम हैं परन्तु ये जानलेवा है.

अमेरिका में इस साल मच्छरों की वजह से फैलने वाले दुर्लभ वायरस से एक व्यक्ति की हाल ही मौत हो गई है. यह घटना न्यू हैंपशायर की है. जहां पिछले एक दशक में ऐसा कोई भी नया मामला सामने नहीं आया था. अमेरिका में इस साल Triple E’ Mosquito Virus के संक्रमण का यह पांचवां मामला सामने आया है. यह वायरस अत्यधिक रेयर लेकिन जानलेवा है.

दरअसल अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक कि न्यू हैंपशायर, मैसाच्युसेट्स समेत आसपास के कई राज्यों में मच्छर जनित Triple E’ Mosquito Virus का संक्रमण फैला हुआ है. और इन राज्यों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. आइए जानते हैं इस वायरस के बारे में…

WhatsApp Image 2024 08 30 at 12.15.02 PM
क्या है ‘Triple E’ Mosquito Virus,जो अमेरिका में फैल रहा, कितना है खतरनाक जानिए 3

जानिए क्या है ट्रिपल ई वायरस?

EEEV यानी ईस्टर्न एक्विन इंसेफलाइटिस वायरस को लोग Triple E’ Mosquito Virus के नाम से भी बुलाते हैं. 1938 में खोजे गए इस वायरस का संक्रमण बेहद ही दुर्लभ परन्तु खतरनाक है. तब से लेकर अब तक न्यू हैंपशायर में 118 लोग संक्रमित मामले सामने आये हैं. इसकी ही वजह से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है. Triple E’ Mosquito Virus सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है.जिससे दिमाग में सूजन और दर्द होता है.

कहां मिला था Triple E Mosquito Virus?

Triple E’ Mosquito Virus अमेरिका में ये सबसे पहले पूर्वी और खाड़ी के तटीय राज्यों के लोगों में मिला. येल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की एसोसिएट रिसर्च साइंटिस्ट वेरिटी हिल के मुताबिक यह कई तरह के पक्षियों की प्रजाति से मच्छरों में होते हुए इंसानों तक पहुंचता है. बता दे कि इस वायरस को आमतौर पर ब्लैक-टेल्ड मॉसक्वीटो (Black-Tailed Mosquito) में होता है. इस वायरस के मामले ज्यादातर पूर्वी अमेरिका, मेक्सिको और कैरिबियन में ही सामने आते हैं.

कैसे फैलता है Triple E Mosquito Virus?

जंगलों के बीच मौजूद कीचड़ में रहने या प्रवास करने वाले पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियों में यह वायरस पनपता है. मच्छरों की कुछ प्रजातियां जो इंसानों और अन्य स्तनधारी जीवों को Triple E’ Mosquito Virus से संक्रमित करते हैं. ये मच्छर संक्रमित पक्षियों के खून के साथ वायरस ले लेते हैं. और फिर इंसानों में इंजेक्ट कर देते हैं.

WhatsApp Image 2024 08 30 at 12.15.01 PM 1
क्या है ‘Triple E’ Mosquito Virus,जो अमेरिका में फैल रहा, कितना है खतरनाक जानिए 4

Triple E’ Mosquito Virus संक्रमण के लक्षण?

Triple E’ Mosquito Virus से संक्रमित होने वाले इंसान में बुखार के साथ सिरदर्द, उलटी आना, डायरिया, सीजर अटैक, व्यवहार में बदलाव, थकान,और ज्यादा नींद आना,तथा फोकस का बिगड़ जाना. दिमाग सूज जाता है. जिसे इंसेफलाइटिस कहते हैं. इसका पता करने के लिए इस के लक्षणों को देखा जाता है. और फिर रीढ़ की हड्डी में मौजूद मैरो और खून की जांच की जाती है. जांच रिपोर्ट में अगर उनमें एंटीबॉडीज बनी हैं, तो आप इस वायरस से संक्रमित हैं.

इस साल कितने केस आए?

अमेरिका में इस साल लगभग 5 केस आ चुके हैं. मैसाच्युसेट्स, न्यूजर्सी, वरमॉन्ट, विसकॉन्सिन और न्यू हैंपशायर में. मैसाच्युसेट्स के ऑक्सफोर्ड में साल 2020 के बाद पहली बार 80 साल का एक व्यक्ति इससे इस साल पहली बार संक्रमित हुआ है . इस साल में अब तक सिर्फ एक ही मौत हुई है, वो भी न्यू हैंपशायर में.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights