न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
Whatsapp ला रहा है Automatic Translation फीचर. Whatsapp के इस फीचर से यूजर्स आसानी से अनजान लैंग्वेज में आने वाले मैसेज को अपनी ही लैंग्वेज में पढ़ सकेंगे. इस फीचर से मैनुअल नहीं ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन होगा. WABetaInfo वेबसाइट जो की WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करती है. इस वेबसाइट ने ही शेयर की है ये जानकारी. आइये विस्तार से जानते हैं.
WhatsApp पर आने वाले इस अपडेट से यूजर्स किसी भी अनजान विदेशी भाषा के यूजर्स के साथ चैट आसानी से कर सकेंगे. WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने जानकारी दी की Meta ने भी अपने ऐप में ट्रांसलेशन फीचर पर काम शुरू कर दिया है. META के यूजर्स खुद तय कर सकेगे हैं कि उन्हें ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का फीचर का यूज़ करना है या नहीं.
WhatsApp का ये फीचर करेगा ऑटोमैटिक काम
जानकारी से पता चला है की, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर् है. इस फीचर के माध्यम से जब आपको किसी मैसेज का मतलब समझ नहीं आता और आप उसे ट्रांसलेट करना चाहते हैं, तो पहले आपको उसे सिलेस्ट करना होता था और फिर ट्रांसलेट करना होता था. लेकिन इसकी बजाय, अब आप ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का चयन कर सकगे. जो सभी इनकमिंग मैसेजों को खुद ही ट्रांसलेट करेगा.
ओरिजनल के साथ ट्रांसलेट मैसेज भी देख सकेंगे
आपको बता दे की यह फीचर जब आएगा, तो आपको ट्रांसलेटेड मैसेज चैट बबल के अंदर ही दिखेगा, जिसमें साफ़ रूप से लिखा होगा कि यह ट्रांसलेटेड हो चुका है. आप आसानी से ओरिजनल और ट्रांसलेटेड मैसेज देख सकेंगे. इसमें भाषा बदलने पर कोई गलत जानकारी नहीं फैलेगी.
इस फीचर की शुरुआत में कुछ भाषाओं का समर्थन होगा, जैसे हिंदी, अंग्रेजी, अरबी, पुर्तगाली (ब्राजील), और रूसी. भविष्य में, और भी भाषाएं जोड़ी जाएंगी. WhatsApp का यह फीचर जल्द ही उपलब्ध होगा, लेकिन किसी निश्चित समय सीमा की घोषणा अभी नहीं की गई है. आगामी दिनों में, वीडियो नोट फीचर भी लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसके बारे में कई बार सूचनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में, WhatsApp ने फेवरेट चैट का फीचर भी रोलआउट किया है, जो जल्द ही सभी उपयोगकर्ताओं तक पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें: कौन सी सब्जियां सबसे ज्यादा बादी करती हैं, बादी क्या होती है? बादी वाली सब्जियों से बचने के उपाए