न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
WhatsApp new Feature: आए दिन हर एप्प में नए-नए फीचर आते ही रहते हैं जिनका लोग खूब लुत्व उठाते हैं और अपनी लाइफ को और आसान बनाने के लिए उन फीचर का उपयोग करते हैं. इसी तरह व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स की लाइफ थोड़ी और बेहतर बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स लाया (WhatsApp new Feature) है जिसका उपयोग करके यूजर्स अपना अनुभव और बेहतर बना सकते हैं. आज हम आपको इसके इन्हीं फिचर्स के बारे में बताएंगे.
बता दें कि व्हाट्सएप ने इन दिनों कई नए फिचर्स लाने का एैलान कर दिया है और ये फिचर्स ऐसे होंगे जो इसके यूर्जस को एक अच्छा अनुभव कराएंगे. इस बात की जानकारी WebetaInfo ने जारी कि है जिसमें व्हाट्सएप (WhatsApp new Feature) मेटा ने अपने सभी नए आने वाले फिचर्स के बारे में बताया है.
ये हैं व्हाट्सएप के नए फीचर्स
- व्हाट्सएप का पहला फिचर है जिसमें व्हाट्सएप ने अपने आईओएस 24.15.79 में कुछ अपडेट लाया है, इसी के साथ इसने अपने नियमित ग्रुप चैट्स करने के लिए अपने इवेंट फीचर को आम उपयोगकर्ता के लिए रोल आउट भी किया है और इसका यह फीचर अब एप्पल डिवाइस के उपयोगर्ता भी उपयोग कर सकते हैं.
2. बता दें कि व्हाट्सएप के इन फिचर्स और नए आने वाले बदलाव के बारे नें जानकारी उपलब्ध कराने वाला प्लेटफॉर्म WebetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप (WhatsApp new Feature) ने अगस्त के इस हफ्ते में एक नए अपडेट को लेकर एैलान किया है जिसमें बताया गया है कि मेटा व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.24.17.3 भी लाने वाला है. इसके अनुसार इस नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप मेटा एआई वॉइस (Meta AI Voice Search) को सही से मैनेज करने के लिए एक नए फीचर पर अभी काम करा रहा है. इसके इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पडेगा.
3. जैसा कि आपको हम पहले ही बता दें कि व्हाट्सएप ने इन दिनों इस हफ्ते में कई नए फीचर को लेकर जानकारी दी है और इसी के साथ ये एक और नया फीचर बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.24.17.11 लेकर आ रहा है. जिसमें बताया गया है कि व्हाट्सएप (WhatsApp new Feature) कम्युनिटी ग्रुप चैट्स को और बेहतर बनाने के लिए और इवेंट ड्यूरेशन को सही से मैनेज करने के लिए एक नए फीचर को रोल आउट किया जा रहा है. इसमें पहले आपको बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.24.17.5 अपडेट को इंस्टॉल करना होगा और फिर कुछ बीटा टेस्टर्स कम्युनिटी ग्रुप चैट्स की विज़िबिलिटी मैनेज कर इसे आप एक फीचर के साथ उपयोग कर सकेगें.
4. व्हाट्सएप बीटा फॉर आईओएस 24.16.10.72 अपडेट को इंस्टॉल करके उसे उपयोग करने वाले लोगों के लिए ये एक नया फीचर है जिसका वो लोग नया अनुभव कर सकते हैं और इसका लुत्व उठा सकते हैं. इस फीचर में जहां पहले व्हाट्सएप चैनल के वेरिफिकेशन को दिखाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली ग्रीन टिक हुआ करती थी, जिसे मेटा ने बदलकर अब ब्लू कर दिया है.
5. इस फीचर में बीटा फॉर आईओएस 24.16.10.73 आने वाला है इसमें नए अपडेट लाकर व्हाट्सएप (WhatsApp new Feature) अपनी डायरेक्टरी को और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए एक कैटेगरी फीचर जोड़ेगा जिसकी तैयारी कर रहा है. इसके जरिए इसके उपयागकर्ता व्हाट्सएप का और बेहतर तरह से उपयोग कर सकेगें और अगर उन्हें अलग-अलग कैटेगिरी का कंटेंट बनाना होगा तो उन्हें उसे कहीं ढूंढना नहीं पड़ेगा वो यहीं पर उसे आसानी से ढूंढकर उसका उपयोग कर सकते हैं और ये सभी केटर्गी के कांटेट को अपने आप ही एक साथ लगाएगा.