न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
8वीं लिस्ट अपने उम्मीदवारों की कांग्रेस पार्टी ने जारी करदी है। और गाजियाबाद से Dolly Sharma को इस लिस्ट के मुताबिक टिकट मिल चूका है। कांग्रेस ने इस सीट से अपना उम्मीदवार लोकसभा चुनाव 2019 में भी डॉली शर्मा को बनाया था। अपने उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी कर दी है. और 16 उम्मीदवारों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन उनमे से सिर्फ एक ही ऐसा नाम है जिसके उप्पर सबका ध्यान बना हुआ है.
असल में Dolly Sharma पर कांग्रेस ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना दिया है. आपको बतादें की इसकी घोषणा देर रात बुधवार को कांग्रेस ने की थी. और इससे पहले भी गाजियाबाद से कांग्रेस ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में Dolly Sharma को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उस समय Dolly Sharma की लोकसभा चुनाव में हार हुई थी।
Dolly Sharma को मिली थी हार
इस बार भाजपा (BJP) ने अपना उम्मीदवार गाजियाबाद की सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अतुल गर्ग को बनाया है। जानकारी के लिए बतादें की गाजियाबाद सिटी से अतुल गर्ग विधायक हैं। और स्थानीय प्रत्याशी पर कांग्रेस ने भरोसा दिखाया है। और भाजपा (BJP) के डॉ. वीके सिंह ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से Dolly Sharma को हरा दिया था। सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश बंसल को इस दौरान 4 लाख से अधिक वोट मिले थे। और Dolly Sharma जो की कांग्रेस पार्टी से हैं उन्हें लाख से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं UP में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच इस बार गठबंधन है।
Dolly Sharma ने की हैं MBA की पढ़ाई
जिनके उप्पर एक बार फिर से कांग्रेस ने भरोसा करा है वो हैं Dolly Sharma, उन्होंने आईएमएस कॉलेज जो की नोएडा में स्तिथ है वहां से अपनी MBA की पढ़ाई पूरी करी है. बतादें की Dolly Sharma के पति है जिनका नाम दीपक शर्मा है, वो एक कारोबारी हैं। और उनका एक पुत्र भी है.