Monday, September 9, 2024

Rohit Sharma मैदान पर खिलाड़ियों को क्यों देते हैं गाली? साथी खिलाड़ी ने लगाया ये आरोप

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने खेल को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते है. खेल के अलावा बात करें तो वह अपने गुस्से को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. उनके कई ऐसे वीडियो है जिसमे वह खेल के मैदान में गुस्से में दिखाई पड़ते है. रोहित शर्मा की गुस्से वाली वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होती है. लोग उनका गुस्सा देख अपना अलग अलग राय भी देते रहते है, लेकिन आज रोहित शर्मा के गुस्से का राज टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने खोल दिया है.

rohit in angree 1
Rohit Sharma मैदान पर खिलाड़ियों को क्यों देते हैं गाली? साथी खिलाड़ी ने लगाया ये आरोप 2

दरअसल CEAT की तरफ से आयोजित एक सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए उनके गुस्से का राज बताया है. मोहम्मद शमी से जब पूछा गया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान में कभी कभी गुस्से क्यों नज़र आते हैं.

इस बात का जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि, ‘सबसे पहले रोहित शर्मा का ये काम अच्छा लगता है कि वह गेंदबाजी के दौरान आपको पूरी फ्रीडम देते हैं. उसके बाद अगर आप उनके उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं तो उनका एक्शन बाहर आने लगता है. फिर भी वो समझाते हैं कि हमें क्या ट्राई करना चाहिए। और अगर इसके बाद भी हमारा प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो फिर आप जो टीवी स्क्रीन पर रिएक्शन (गुस्सा होता हुआ) देखते हैं और बिना बोले समझ जाते हैं वो सामने आने लगता है.’

मोहम्मद शमी के इस जवाब को समर्थन देते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा कि, शमी भाई सही कह रहे हैं.वो फिल इन द ब्लैंक्स होता है. वो जो भी उस समय इशारे में भी बोल रहे होते हैं वो भी अच्छी तरह से समझ आ जाता है, लेकिन कई साल से रोहित भाई के साथ खेलते हुए जाना वो अच्छे लीडर हैं और उनके अंदर शानदार नेतृत्व क्षमता है.

आपको बता दें, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर के इस टिपणी पर खुद रोहित शर्मा ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोहित शर्मा ने कहा कि, जो भी वो दूसरों के लिए अप्लाई करते हैं वही वो अपने लिए भी करते हैं. वो साथी खिलाड़ियों को हर चीज करके दिखाते हैं. इस जवनब ने वहां बैठे सभी लोगो का दिल जीत लिया, जिसमे BCCI सचिव जय शाह का नाम भी शामिल है.

CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24 के समारोह में रोहित शर्मा को मिला अवार्ड

Rohit Sharma said “There is a reason I won 5 IPL trophies, I am not going to stop because once you get a taste of winning games, winning cups, you don’t want to stop – we will keep pushing as a team – we will keep striving for new things in future”. [CEAT Awards/Gaurav Gupta] pic.twitter.com/3EbmhjIb2a— Johns. (@CricCrazyJohns) August 22, 2024

CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24 के समारोह में रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर (पुरुष) के सम्मान से नवाजा गया. इसके अलावा टीम इंडिया के कोच रहे राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मोहम्मद शमी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया.

तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रवींचंद्रन अश्विन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के अवार्ड और BCCI के सचिव जय शाह को खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights