न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Women Farmers Day: मंगलवार को कृषि और किसान कल्याण विभाग तथा विस्तार शिक्षण संस्थान गुवाहाटी, असम के सहयोग से कृषि विकास किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग और कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में महिला किसान दिवस मनाया गया. दरअसल महिला किसान दिवस का जो मुख्य उद्देश्य था वो “महिला उद्यमियों की कृषि में बदलाव लाने में भूमिका” के बारे में बताना, जिसमे इस बारे में चर्चा भी की गयी थी.
महिला कृषकों को किया सम्मानित
इस कार्यक्रम में जिले के महिला कृषकों व उद्यमियों को सम्मानित किया गया. जिले के उद्यमी महिला कृषकों (Women Farmers Day) को सम्मानित किया गया जो बागवानी कार्य, साग-सब्जी उत्पादन, दलहन तिलहन फसलों के उत्पादन और कृषक उत्पादन संगठन के इलाकों में उल्लेखनीय कार्य करती हैं. इसके अलावा मुख्य तौर से उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप के द्वारा महिला कृषकों को तिलहन मक्का व रागी की फसल और धान के बदले दलहन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
आयोजित हुए इस कार्यक्रम (Women Farmers Day) में कृषि विभाग से डॉ. परमजीत सिंह कंवर, सुश्री गणेश्वरी बंजारे, सहायक संचालक कृषि, कुणाल चंद्राकर विषय वस्तु विशेषज्ञ, अनुविभागीय कृषि अधिकारी महासमुंद, मनोज पटेल कृषि विकास अधिकारी, डॉ रविश केशरी विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केन्द्र महासमुंद, अभिषेक शर्मा और कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी तथा कर्मचारी और महिला किसान मौजूद थे.