न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
जैसा की सब जानते है आज 8 मार्च को देशभर में Women’s Day यानी महिला दिवस मनाया जा रहा है और इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया है की भारत के घरेलु सिलेंडर की कीमत 100 रूपए कम करी गयी है, बतादें की अगस्त 2023 में घरेलु सिलेंडर का भाव 200 रूपये कम किया गया था. अब चलिए जान लेते हैं की किस शहर में सिलेंडर की क्या कीमत है,
लेकिन उससे पहले बतादें की कुछ दिन पहले उज्जवल योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर को लेकर कैबिनेट ने भी अपडेट दिया है, उन्होंने बताया है की एलपीजी सिलेंडर पे जो सब्सिडी मिल रही है उज्जवल योजना के तहत, वो सब्सिडी जारी ही रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बतादें की उज्जवल योजना के तहत सिलेंडर में 400 रूपए की छूट मिलती है.
कमर्शियल सिलेंडर का भाव
अक्सर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को हर महीने की पहली तारीख में अपडेट किया जाता है, इसी तरह इस बार भी मार्च 2024 की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया गया था. मार्च में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़त सरकारी तेल कंपनियों ने कर दी है। बतादें की इस वक़्त कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1795 रुपये है, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये है, कोलकाता में इसकी कीमत 1911 रुपये है, तो वहीं चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,960.50 रुपये है.
चलिए अब जानते हैं किस शहर में एलपीजी सिलेंडर का कितना भाव है –
बेंगलुरु में इस समय एलपीजी सिलेंडर की कीमत है 805.50 रुपये.
नोएडा में इस वक्त एलपीजी सिलेंडर की कीमत है 800.50 रुपये.
गुरुग्राम में इस वक्त एलपीजी सिलेंडर की कीमत है 811.50 रुपये.
चंडीगढ़ में इस समय एलपीजी सिलेंडर की कीमत है 912.50 रुपये.
लखनऊ में इस वक्त एलपीजी सिलेंडर की कीमत है 840.50 रुपये.
जयपुर में इस वक्त एलपीजी सिलेंडर की कीमत है 806.50 रुपये.
हैदराबाद में इस समय एलपीजी सिलेंडर की कीमत है 855 रुपये.