Women Harassment: नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय सभागार में महिला उत्पीड़न(Women Harassment) की कार्यशाला आयोजित की गई. निगम भिलाई से सुश्री दिप्ती साहू(Ms. Dipti Sahu) की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय भिलाई की परियोजना अधिकारी श्रीमती रचयिता नायडू, महिला एवं बाल विकास जिला दुर्ग की अधिकारी श्रीमती प्रीति बाला(Preeti Bala), अधिवक्ता उमा साहू की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित की गई. उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा महिलाओ की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं उन्हे बताया गया कि किस प्रकार से अपनी शिकायतो का निराकरण किया जा सकता है.
नगर निगम भिलाई में शासन के निर्देशानुसार महिला उत्पीड़न की समस्या के रोकथाम हेतु गठित समिति बनाया गया है. कार्यशाला में महिलाओ को उनके साथ कार्य स्थल पर होने वाले दुव्र्यवहार और शोषण के विरूद्व आवाज उठाने के बारे में बताया गया. जिसमें शासन द्वारा जारी अधिनियम एवं धारा के तहत महिलाओ को हमने अधिकार एवं शोषण से किस प्रकार से लड़ा जा सकता है समझाया गया.
कार्यशाला में 70 से 80 महिलाओ ने अपनी उपस्थिति दिए. जिन्हे एक एक कर सभी समस्याओ एवं कानून के नियमो की जानकारी प्रदान की गई एवं उनसे सवाल जवाब भी किये. उपस्थित सभी महिलाओ ने एक एक कर अपनी समस्याओ की जानकारी दिए. कार्यशाला में NGO के अध्यक्ष शानू मोहनन, आंतरिक शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती रीता चतुर्वेदी, अन्य पदाधिकारीगण एवं निगम की महिला शामिल थी.