नूपुर का समर्थन करें, वो हम सभी को नहीं मार सकते…उदयपुर में टेलर की हत्या पर भड़के डच सांसद

0
156

एम्सटर्डम: राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा वाले पोस्ट पर एक दर्जी की हत्या की गूंज हजारों किलोमीटर दूर नीदरलैंड तक पहुंच गई है। नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्‍डर्स ने हत्या के तुरंत बाद कई ट्वीट कर अपना आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मैं भारत को एक मित्र के रूप में कहता हूं कि वो सहिष्णु के प्रति सहिष्णु होना बंद करो। चरमपंथियों, आतंकवादियों और जिहादियों के खिलाफ हिंदू धर्म की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि इस हत्या के जवाब में हम सब एक साथ खड़े होकर नूपुर शर्मा का समर्थन करें, क्योंकि वे हम सभी को नहीं मार सकते।

उदयपुर में दर्जी की हत्या के बाद तनाव
दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर मंगलवार को एक दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि यह पोस्ट उसके 8 साल के बच्चे ने की थी। इस हत्याकांड के दो आरोपियों रियाज मोहम्मद और गोस मोहम्मद को राजसमंद जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस ने पूरे राजस्थान में मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। वहीं, उदयपुर में एहतियातन कर्फ्यू लगा दी गई है। पुलिस ने लोगों से हत्या का वीडियो शेयर न करने की अपील की है

गिर्ट विल्‍डर्स बोले- भारत में हिंदू सुरक्षित
इसी घटना के बाद नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्‍डर्स ने ट्वीट किया कि भारत में हिन्दू सुरक्षित रहें। यह उनका देश है, उनकी मातृभूमि है, यह उनका है! भारत कोई इस्लामिक राष्ट्र नहीं है। गिर्ट पहले भी नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान देते रहे हैं। उन्होंने पहले भी ट्वीट में लिखा था कि ‘तुष्‍टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्‍यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें और दृढ़ रहें जिन्‍होंने पैगंबर के बारे में सच बोला था।’

जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी पर भी जताया था आक्रोश
पैगंबर मोहम्मद के अपमान को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर भी सांसद गिर्ट विल्‍डर्स ने गुस्सा जताया था। उन्होंने ट्वीट किया था ‘केवल अपराधी और आतंकवादी अपनी धार्मिक असहिष्णुता और घृणा व्यक्त करने के लिए सड़क पर हिंसा करते हैं। असहिष्णुता के प्रति सहिष्णु होना बंद करो। हम जीवन संजोते हैं, वे मृत्यु को संजोते हैं। हम आजादी का समर्थन करते हैं। वीर नूपुर शर्मा हमारा प्रतीक हैं। उनका समर्थन करो।’

कौन हैं गिर्ट विल्डर्स
गिर्ट विल्डर्स का जन्म 6 सितंबर 1963 को हुआ था। वह नीदरलैंड के एक दक्षिणपंथी नेता है। वह नीदरलैंड के तीसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक हैं। 1998 से वह सांसद बन रहे हैं। इस्लाम की अलोचना करने के लिए वह जाने जाते हैं। इस कारण उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिलती रहती हैं। उन्होंने अपने देश में ‘बैन इस्लाम’ अभियान भी चलाया था, जिसके तहत उन्होंने मस्जिदों को बंद करने की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here