न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Yodha OTT Release: बॉलीवुड की धांसू फिल्म योद्धा (Yodha) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। अगर आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म सिनेमा घरो में देखने से चूक गए है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की फिल्म योद्धा आज OTT पर रिलीज कर दी गयी है। जी हाँ चलिए जानते है विस्तार से ये फिल्म कब और कहाँ देख सकते है।
फिल्म योद्धा इसी साल मार्च के महीने में सिनेमाघरो में रिलीज की गयी थी। हालांकि, फिल्म ज्यादा बिजनेस नहीं कर पाई। मेकर्स ने और खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म का प्रमोशन खूब मेहनत और लगन से किया था लेकिन फिर भी सिनेमा घरों से इस फिल्म को सफलता नहीं मिली। हालांकि मेकर्स को आशा है कि ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रंग लाएगी।
बात करें इस फिल्म के बारें में तो बता दें, ये फिल्म योद्धा एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जो की प्लेन हाईजैक की कहानी पर दर्शाया गया है। और इस फिल्म में लिड रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फौजी का किरदार निभाया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साथ इस फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani) और राशि खन्ना (Raashi Khanna) भी शामिल हैं। बता दें फिल्म ‘योद्धा’ को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। तो वहीं, योद्धा का डायरेक्शन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है।
जानकारी के लिए बता दें, फिल्म योद्धा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लंबे समय के बाद फिल्म जगत में वापसी की है। आज 10 मई को फिल्म योद्धा को डिज़िटल स्ट्रीमिंग कर दिया गया है। आप OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते है। इस बात की जानकारी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
View this post on Instagram
उन्होंने जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब खतरा करीब आता है, हिम्मत ऊंची उड़ान भरती है।’