Wednesday, January 22, 2025

Youth Empowerment and Skill Development: प्रदेश में युवाओं के लिए तेजी से जारी है सशक्तिकरण और कौशल विकास का कार्य: CM साय

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Youth Empowerment and Skill Development: राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के द्वारा आयोजित युवा उत्सव 3.0 को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है और युवाओं से वे जॉब गिवर बनने की अपील करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि युवाओं पर विकसित भारत बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और छत्तीसगढ़ के युवाओं की इस दिशा में भूमिका काफी अहम है.
image 36

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत की संकल्पना पर इस आयोजन की थीम आधारित है. युवा उत्सव के बीच अलग-अलग विषयों पर पैनल डिस्कशन (Youth Empowerment and Skill Development) होने वाले हैं, जहां पर युवाओं के लिए उद्यमिता के मौकों पर भी चर्चा होगी. वर्तमान और भावी पीढ़ी को CII व यंग इंडियन्स की इस पहल से सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

उन्होंने आगे बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसे तकनीकी विषय भी छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं को पढ़ाए जा रहे हैं. वहीं स्कूलों में स्किल डेवलपमेंट कोर्स (Youth Empowerment and Skill Development) जोड़ने की वजह से बच्चे पढ़ाई के साथ हुनरमंद भी बन रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कुशल इंजीनियरों की बढ़ती मांग को प्रदेश में पूरा करने के लिए 5 नए प्रौद्योगिकी संस्थान इस समय खोले जा रहे हैं.

image 37

रोजगार के मौके को सरकार काफी बड़े पैमाने पर पैदा कर रही है. 650 पदों पर स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां होंगी साथ ही पुलिस में भी नई भर्तियों के लिए स्वीकृति दे दी गई है. IT हब के रूप में नवा रायपुर को विकसित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 को लागू कर दिया गया है और बहुत सी नई उद्योग नीति भी इसके साथ आ रही है. छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 50% सब्सिडी और ब्याजमुक्त ऋण युवाओं को दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि फूड प्रोसेसिंग का वैश्विक केंद्र छत्तीसगढ़ को बनाया जाएगा.

इस मौके पर सीआईआई के पदाधिकारी श्री संजय जैन, श्री गौरव अग्रवाल, श्रीमती अनुजा भंडारी और श्रीमती श्वेता भी मौजूद रहे थे.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Rain record Update: अब तक छत्तीसगढ़ में दर्ज हुई 1095.3 मि.मी. औसत वर्षा

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights