न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Akshay Kumar and Janhvi Kapoor: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मतदान जारी है जहाँ चार चरणों के मतदान पुरे हो चुके है तो वहीं आज पांचवे चरण का मतदान चल रहा है। आज आम लोगो के साथ साथ कई राजनीतिक नेता और बॉलीवुड सितारे अपना किमती समय निकाल कर वोट डालने पहुंचे हुए है। बता दें, आज छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है जिसमे मुंबई भी शामिल है मतदान केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा का ब्यवस्था किया गया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों का मतदान आज यानी सोमवार को जारी है। आज मुंबई में हो रहे मतदान को लेकर वहां कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था किया गया है क्योंकि फिल्म जगत से तमाम सितारे वोट देने धीरे धीरे पहुंच रहे हैं।
1. सबसे पहले अक्षय कुमार ने डाला वोट
बॉलीवुड के बॉस अक्षय कुमार अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट डालने पहुंचे। उनको देखने के लिए वहां फैंस की लाइन लगी पड़ी थी। अक्षय कुमार वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान मीडिया को दिखाया और कहा, ”मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। मैंने इसे ध्यान में रखते हुए वोट दिया। भारत को जो सही लगता है, उसके लिए वोट करना चाहिए। मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा”
#WATCH | Actor Akshay Kumar shows the indelible ink mark on his finger after casting his vote at a polling booth in Mumbai.
He says, “…I want my India to be developed and strong. I voted keeping that in mind. India should vote for what they deem is right…I think voter… pic.twitter.com/mN9C9dlvRD
— ANI (@ANI) May 20, 2024
2. सूट पहन वोट देने पहुंचीं जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सेंट एन्स स्कूल मतदान केंद्र में अपना कीमती वोट देने पहुंची। मतदान करने जाने के लिए एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग के सूट पहना था जिसमे वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। गुलाबी रंग के सूट में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
3. पुरे परिवार के साथ वोट डालने पहुचें फरहान अख्तर
एक्टर फरहान अख्तर और निर्देशक बहन जोया अख्तर को भी वोट डालने जाते हुए स्पॉट किया गया। दोनों सितारे अपनी माँ के साथ मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल में वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद इन सितारों ने मीडिया के सामने अपनी स्याही लगी उंगली भी दिखाई।
#WATCH | Maharashtra: Actor Farhan Akhtar and Director Zoya Akhtar show their inked fingers after casting their votes at a polling station in Mumbai.#LokSabhaElections pic.twitter.com/ESpxvZNuGN
— ANI (@ANI) May 20, 2024
4. राजकुमार राव भी पहुंचे मतदान केंद्र
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव भी वोट डालने पहुंचे। जहाँ उन्हें मतदान केंद्र के बाहर स्पॉट किया गया। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि वो देश को आगे बढ़ता, तरक्की करता और विश्व पटल पर चमकता और उभरता देखना चाहते हैं।
View this post on Instagram
5. सानिया मल्होत्रा ने भी दिया वोट
एक्ट्रेस सानिया मल्होत्रा ने भी मतदान केंद्र पर पहुचं कर अपना किमती मतदान दिया। मतदान देने के बाद गाड़ी में बैठकर रवाना होने से पहले एक्ट्रेस ने अपनी स्याही लगी उंगली लोगों को दिखाई।
#WATCH अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के पांचवे चरण के लिए वोटिंग की। pic.twitter.com/1kNdwfYT1G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
6. परिवार के साथ पहुचें सुनील शेट्टी
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी मतदान केंद्र पहुंच वोट डालें। मतदान के दौरान सुनील शेट्टी के साथ उनके परिवार वालों को भी देखा गया।
Mumbai: Bollywood actor Sunil Shetty casts his vote in the fifth phase of the Lok Sabha Election 2024 pic.twitter.com/QbXqxObiJo
— IANS (@ians_india) May 20, 2024
7. एक्टर धमेंद्र कई लोगो के सहारे पहुचें मतदान केंद्र
खुद से चलने की हालत में नहीं है एक्टर धमेंद्र फिर भी मतदान केंद्र पहुंच अपना मत दिया। और एक अच्छे इंसान की पहचान भी बताई। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज तेज़ी से वायरल हो रही है।
Mumbai: Bollywood actor Dharmendra casts his vote in the fifth phase of Lok Sabha election 2024 pic.twitter.com/grbAUzhuuw
— IANS (@ians_india) May 20, 2024
8. शबाना आजमी ने किया मतदान और कहा….
मतदान करने पहुंची एक्ट्रेस शबाना आजमी ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह हर नागरिक का सबसे बड़ा हक है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है…मैं सबसे अपील करती हूं कि वोट जरूर दें…”
#WATCH मुंबई: मतदान करने के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, “यह हर नागरिक का सबसे बड़ा हक है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है…मैं सबसे अपील करती हूं कि वोट जरूर दें…” pic.twitter.com/c7q1XyYI6q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
9. अमृता ने वोटिंग के बाद पैपराजी को दिया पोज
एक्ट्रेस अमृता भी सुबह सुबह पहुंची वोट डालने। जहाँ वोटिंग के बाद उन्होंने पैपराजी को पोज दिया और फोटोज क्लिक करवाए।
10. लविंग कपल दीपिका-रणवीर ने किया वोट
बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मतदान केंद्र पहुंच अपना वोट दिया। इस दौरान उन्हें व्हाइट ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए देखा गया। रणवीर दीपिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वोट डालने आई दीपिका का बेबी बम्प दिखा। बता दें दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट है।
View this post on Instagram
11. संजय दत्त ने किया वोट
बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त ने दिया वोट। मतदान केंद्र के बहार किया गया स्पॉट .
View this post on Instagram
12. वोट डालने पहुचें आमिर खान
आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मतदार केंद्र में स्पॉट हुए। दोनों को एक साथ देखकर सब हैरान रह गए। दोनों ने साथ मिलकर मतदान किया और लोगो से मतदान करने की अपील भी की।
13. बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां पहुंची मतदान केंद्र
बॉलीवुड की स्वीट और फिट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) वोट डालने के लिए पहुंची हुई है। साथ ही इनके साथ कियारा आडवाणी(Kiara Advani) भी दिखी, कान फिल्म फेस्टिवल से वोट डालने वापस मुंबई आई कियारा अडवाणी ने भी वोट किया।
14. पिता के बाद दोनों बेटे पहुचें मतदान केंद्र
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (sunny deol) और बॉबी देओल दोनों भाई ने साथ मिलकर अपने वोट दिया। मतदान के बाद उन्होंने अपने फैंस से मतदान करने की भी अपील की।
View this post on Instagram
15. शाहरुख खान परिवार के साथ पहुंचे मतदान केंद्र
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पत्नी गौरी खान के साथ साथ बेटे आर्यन और अबराम के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, उन्होंने वहां अपना वोट दिया और लोगो से भी अपील किया।
Lok Sabha polls: SRK, Gauri cast vote with their children in Mumbai
Read @ANI Story | https://t.co/BflWyXTGL6#shahrukhkhan #Loksabhaelection2024 #Bollywood pic.twitter.com/MDEcgmFs29
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2024
16. बिग बी के साथ पहुंची जया बच्चन
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ मतदान केंद्र पहुँच चुके है उनके साथ उनकी पत्नी जया बच्चन भी मौजूद रही।
17. तमन्ना भाटिया पहुंची मतदान करने
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (tamanna bhatia) सिंपल तरीके से पहुंची मतदान केंद्र उन्होंने अपना वोट दिया। उनका सिंपल लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही मतदान केंद्र के बहार रणबीर कपूर भी दिखाई दिए।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आज भारत में जारी है पांचवें चरण की वोटिंग, ऐसे में जानिए क्या है Google Doodle