Wednesday, January 22, 2025

Fraud Accused Arrested: मथुरा में 300 करोड़ रुपये गबन का आरोपी साधु वेश में हुआ गिरफ्तार, ऐसे मिली पुलिस को जीत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Fraud Accused Arrested: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 300 करोड़ रुपये के गबन का यह व्यक्ति आरोपी है. स्थानीय पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, मथुरा जिले के कृष्ण बलराम मंदिर के पास आरोपी को वृंदावन पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मथुरा में इस आरोपी को एक साधु के वेश में गिरफ्तार किया गया.
image 63

आखिर क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि बीड जिले के निवासी बबन विश्वनाथ शिंद के तौर पर महाराष्ट्र से अरबों रुपये के गबन के गिरफ्तार हुए इस आरोपी (Fraud Accused Arrested) की पहचान की हुई है. पुलिस से हासिल हुई जानकारी से यह पता चला है कि, पुलिस की टीम बीड जिले से मथुरा बबन शिंदे की गिरफ्तारी करने के लिए आई थी.

image 64

बहुत तलाश करने के बाद अंग्रेजों के मंदिर के पास वह साधु के वेश में घूमता मिला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘अंग्रेजों के मंदिर’ के नाम से भी कृष्ण बलराम मंदिर को जाना जाता है. उसे (Fraud Accused Arrested) महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने मंदिरों, गेस्ट हाउस , होटल, आश्रमों, आदि में तलाश रही थी. पुलिस के मुताबिक भेष बदल कर शिंदे रह रहा था.

क्या हैं शिंदे पर आरोप?

image 65

शिंदे पर यह आरोप लगाया गया है कि महाराष्ट्र के बीड जिले की ‘जिजाऊ मां साहेब मल्टी स्टेट बैंक’ में उसने जमाकर्ताओं के करीब 300 करोड़ रुपये का गबन किया है जिसके बाद वहां से वह फरार हो गया था. उसके बाद वह पुरे साल वृन्दावन आकर साधु के वेश में ही घूम रहा था. आपको बता दें कि महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में भी शिंदे (Fraud Accused Arrested) के खिलाफ गबन के बहुत से मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें वह थोड़ा वांछित चल रहा था. अदालत में पुलिस ने उसे पेश कर उसका ट्रांजिट रिमांड भी हासिल किया, इसके बाद पुलिस उसे फिर से वापस महाराष्ट्र ले गई.

यह भी पढ़ें: Swatantrata Senani Express Stoning: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, बोगियों के शीशे टूटे; हादसे में कई यात्री घायल

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights