न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
स्नेहा श्रीवास्तव
इमरान खान हर वक्त सुर्खियां बटोरते रहते हैं फिर चाहे वो जेल में हो या जेल के बाहर हो. खान पर अब बिजली गिरने वाली है. Pakistan की मौजूदा सरकार ने इमरान की पार्टी पीटीआई को लेके बड़ा एक्शन लेने वाली हैं.
इमरान खान की पार्टी Pakistan तहरीक-ए-इंसाफ को लेकर Pakistan में आए दिनों बवाल मचा हुआ है.सरकार ने खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को लेके अब कोई बड़ा कदम उठाने वाली है. Pakistan सरकार ने कहा कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर देश के विरोध में की गयी गतिविधियों में लिप्तता को लेके प्रतिबंध लगाए जाएंगे, साथ ही उनकी पार्टी के दो वरिष्ठ सहयोगियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज भी किया जाएगा और साथ है उनके भी खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज़ हो सकता है.
सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने यह बयान दिया की, “विदेशी विभागों की आवश्यकता के अनुसार धन का प्रबंध करना. मामले, 9 मई के दंगों और सिफर प्रकरण के साथ-साथ अमेरिका में पारित प्रस्ताव को देखते हुए, हमारा मानना यह है कि खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने के लिए हमारे पास बहुत विश्वसनीय सबूत मौजूद हैं.”
पीटीआई और Pakistan नहीं रह सकते एक साथ
‘जियो न्यूज’ के अनुसार, सरकार ने पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ पीटीआई के संस्थापक इमरान खान और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के खिलाफ अनुच्छेद 6 के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज करने का फैसला लिया है. तरार ने कहा कि अगर देश को आगे बढ़ना है तो वह पीटीआई के रहते ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता.तरार ने यह भी कहा की “हमारे धैर्य और सहनशीलता को यहाँ हमारी कमजोरी माना जाता है. पीटीआई और पाकिस्तान एक साथ नहीं रह सकते क्योंकि सरकार देश को राजनीतिक और आर्थिक रूप से स्थिर करने की कोशिश कर रही है, जबकि इसके प्रयासों को विफल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.”
इस पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया जिसमे कहा गया था कि खान की पीटीआई नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट के लिए पात्र है.यदि सीट आवंटित की जाती हैं, तो उस समय खान की पीटीआई 109 सीटों के साथ नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी बन खड़ी होगी. शनिवार को एक जिला एवं सत्र न्यायालय ने खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की गैर-इस्लामिक विवाह मामले में दोष-योग्यता को पलट दिया था. अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री के पद से हटने के पश्चात से 71 वर्षीय खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद है इसका कारण है की उनके विपक्ष के द्वारा उनके खिलाफ दर्ज़ किया गया मामला.
यह भी पढ़ें: भारत और रूस के संबंध पर क्या बोले अमेरिकी राजदूत