google-site-verification: google023201cbc6d9d40c.html
Advertisement

पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने कर दिए कई बड़े खुलासे, बोलीं- ‘मैं आत्मदाह करूंगी तो…’

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पवन सिंह से कहा है कि एक बार वो उनसे बात कर लें. उनके कॉल-मैसेज का रिप्लाई दे दें.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को अपने सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया कि उनके पति फोन नहीं उठाते हैं. रिप्लाई नहीं करते हैं. पति से मिलने और बात करने की तमाम कोशिशें कैसे नाकाम हो गईं इसको लेकर उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. 

ज्योति सिंह ने लिखा, “आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी, मैं कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन आपने या आपके करीबियों ने मेरे कॉल और मैसेज का जवाब देना जरूरी नहीं समझा.” 

पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि वह लखनऊ तक पति से मिलने गईं, छठ पर्व के दौरान जब पवन सिंह डिहरी आए तब भी मुलाकात की इच्छा जताई, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी. ज्योति सिंह ने बताया कि उनके पिता भी पवन सिंह से मिलने गए थे, मगर कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला.

‘कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी…’

पोस्ट में ज्योति सिंह लिखती हैं, “दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है? मेरे मां-बाप की इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है. जब मैं आपके लायक नहीं हूं या नहीं थी तो आपने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाई थी आप मुझे वहीं छोड़ देते. मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किया है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा है, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती, क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी तो सवाल मुझ पर ही उठेगा और मेरे मां-बाप पर उठेगा.” 

पवन सिंह की पत्नी ने कहा, “मैंने तो पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिलाकर निभा दिया है, अब आपकी बारी है. मैं आपसे एक विनती करती हूं कि अगर आप अपने लायक मुझे नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते, यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी.”

आगे लिखा है, “अभी तक आपने अपने कई विरोधियों को बड़ी बड़ी गलतियों के बाद भी माफ करने का काम किया है. मैं तो परिवार हूं. मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगों को गले लगाते हैं जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते हैं. आपसे अंतिम बार विनती कर रही हूं क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं. अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रही है. एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए. मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए. कभी तो मेरा दर्द समझिए. आपकी पत्नी ज्योति.”

Verified by MonsterInsights