Advertisement

Bihar Election 2025: EVM को लेकर बड़ा बदलाव, जानिए क्या अब पहले जैसा नहीं रहेगा मतदान

BIHAR ELECTION 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं। अब हर मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू होने से पहले EVM को पूरी तरह कसौटी पर परखा जाएगा की सटीकता की जांच की जाएगी। इसके तहत 50 मॉक पोल कराए जाएंगे और उनके परिणामों का मिलान VVPAT से निकली पर्चियों से किया जाएगा।

इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ईवीएम में दर्ज वोट और VVPAT पर्ची में पूरी समानता हो, जिससे वोटिंग प्रक्रिया पर कोई शक न रहे। निर्वाची पदाधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारियां तेज 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से समीक्षा भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की..बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारियों, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों और सामग्री कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष रूप से 17सी दस्तावेज की पर्याप्त प्रतियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अध्यक्ष पदाधिकारी को यह दस्तावेज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए |

 डिजिटल तैयारी: एप डाउनलोड और BLO को निर्देश

डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सभी BLO को ECI नेट डाउनलोड कराया जाएगा और सभी अध्यक्ष पदाधिकारियों को प्रीजाइडिंग ऐप डाउनलोड करवाया जाएगा, ताकि डिजिटल माध्यम से काम में पारदर्शिता लाई जा सके। सभी डीएसपी को निर्देश दिए गए कि वे अपने थाना क्षेत्रों में गुंडा परेड कराएं और अपराधियों के डोजियर की समीक्षा करें। सीसीए के तहत थाना बदर अपराधियों की हाजिरी की भी जांच होगी और अनुपस्थित होने पर कार्रवाई का प्रतिवेदन देना होगा।

फेक न्यूज़ से निपटने की तैयारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं पर लगाम लगाने की तैयारी तेज़ कर दी गई है। इसके तहत सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

एनआईसी भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में साइबर सेल के पदाधिकारी शिव कुमार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, X (पूर्व ट्विटर), और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल होने वाली खबरों की निगरानी और फर्जी जानकारियों की पहचान के तरीके बताए |

मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

आम मतदाताओं को चुनाव से जुड़ी जानकारी देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया है। मतदाता इस नंबर पर कॉल कर चुनाव से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

 प्रशिक्षण का निरीक्षण और मोबाइल प्रतिबंध

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भागलपुर स्थित जिला स्कूल में पीठासीन और प्रथम मतदान पदाधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने मॉक पोल कराने, वीवीपैट से पर्ची निकालने और मिलान की प्रक्रिया को देखा। साथ ही, गेट के बाहर मोबाइल जमा कराने के निर्देश भी दिए गए।