न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
BJP Manifesto 2024: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) के मुताबिक पहली बार दिल्ली सरकार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव नहीं लड़ रही है. देश के युवाओं को अपने घोषणा पत्र के जरिए उसने निराश किया है.
आज रविवार को BJP का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) PM Narendra Modi ने जारी कर दिया है. और अब इसपर इसको लेकर विपक्षी दलों के नेता बयान भी दे रहे हैं. वहीं इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) घोषणा पत्र पर एक बड़ा बयान दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने दिया है. उन्होंने कहा है, “आज पूरा देश भारतीय जनता पार्टी (BJP)के घोषणा पत्र से नाराज है.” इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहली बार चुनाव नहीं लड़ रही है. उन्हें कुछ करने के लिए 10 साल दिए गए. दो बार मौके देने के बाद भी देश के युवा उनसे निराश हैं. देश के 83 फीसदी युवा बेरोजगार हैं. केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास इसका कोई समाधान नहीं है.”
20 तो क्या, 2 करोड़ को भी नहीं दे सके रोजगार:
आपको बतादें कि संकल्प पत्र को लेकर इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मंत्री आतिशी ने निशाना साधा था. Lok Sabha Election 2024 को लेकर उन्होंने सत्ताधारी पार्टी की ओर से पेश संकल्प पत्र को जुमला करार दिया है. इसके साथ ही मंत्री आतिशी ने कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी (BJP) का PM Narendra Modi ने जुमला पत्र घोषित किया है. और भारतीय जनता पार्टी (BJP) व केंद्र सरकार ने जो वादे पिछले 10 साल से पूरे नहीं किए हैं, उनका कच्चा चिट्ठा वो सामने लाए. नौकरियों का आकड़ा बेरोजगार युवाओं को भारतीय जनता पार्टी (BJP) देने को तैयार नहीं है. और ये भी कहा कि युवाओं को 20 करोड़ तो क्या 10 साल के अंदर 2 करोड़ नौकरियां भी पार्टी दे नहीं पाई है.